अमरावतीमहाराष्ट्र

बाजार समिति में रोज 300-350 गाडियों की आवक

सीसीआय को कपास बिक्री के लिए किसानों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद

दर्यापुर/ दि. 24-स्थानीय बाजार समिति के संचालक मंडल ने कपास खरीदी -बिक्री बाहर न कर बाजार समिति के यार्ड पर ही की जायेगी. जिसके कारण यार्ड पर 300 से 3500 गाडिया बिक्री के लिए आती है. इसमें किसानों को गारंटी भाव की अपेक्षा अधिक भाव मिलता हैं. जिससे बाजार समिति की आय बढ गई है.
व्यापारियों ने जांच पध्दति यह नियम बाह्य नया प्रकार लाने से किसानों के कपास को गारंटी भाव की अपेक्षा भी कम भाव मिलने लगा था. जिसके कारण दर्यापुर समिति के नवनिर्वाचित सभापति सुनील गावंडे ने बाजार समिति यार्ड पर ही कपास लाया जायेगा और वहीं पर उसकी नीलामी होगी.,ऐसी व्यवस्था की. शुरूआत में इस नियम का दर्यापुर के व्यापारियों ने बडा विरोध किया. किंतु बाजार समिति ने मिलकर निर्णय लेकर यह निर्णय चलाने का निर्धारित किया. आखिर बाजार समिति यार्ड में ही कपास खरीदी करने के लिए व्यापारियों को आना पडा. किसानों को मुआवजा मिलेे व किसानों की ठगी न हो . इस उद्ेदश्य से दर्यापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति सभापति सुनील गावंडे, उपसभापति राजू कराले व सर्वसंचालक मंडल ने सचिव किसानों को केन्द्र स्थान पर रखकर बाजार समिति यार्ड पर कपास की नीलामी की जाए,ऐसा निर्णय लेकर प्रत्यक्ष में अमल में लाया.

Back to top button