
* जिलाधीश को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि. 20– अमरावती बार्स होटल्स एंड रेस्टॉरेंट असो. ने लाइसेंस फीस में 15 प्रतिशत बढोत्तरी और परमिट रूम पर 10 प्रतिशत वैट किए जाने के विरोध में राज्यव्यापी हडताल में आज भाग लेते हुए अपना व्यापार बंद रखा. शहर में 90 और जिले के कुल 300 बार बंद रहे. उसी प्रकार राज्य शासन के नाम जिलाधीश को निवेदन सौंपा गया. इस समय सचिन जायसवाल, अध्यक्ष गजानन राजगुरे, किशोर राजगुरे, सचिव सुरेश चांदवानी, आदित्य राजगुरे, वीरेंद्र शहारे, मुकेश साहू, रोहित खुराना, प्रकाश शोभाणी, रितेश उके, नितीन कुकरेजा, सतीश कुकरेजा आदि की उपस्थिति रही.
केवल एक पेज के निवेदन में असोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया कि पहले ही परमिट रूम और बार का धंधा बढते टैक्स के कारण दिक्कत में आया है. ऐेसे में लाइसेंस फीस में बढोत्तरी और वैट भी डबल कर देने से व्यापार करना मुश्किल हो जायेगा. पहले ही शराब और संबंधित चीजों पर भारी भरकम उत्पाद श्ाुुल्क सरकार वसूलती है. ऐसे में लाइसेंस फीस में पहले के समान केवल 10 प्रतिशत रखे जाने की मांग असोसिएशन कर रहा हैं. सरकार का अनुज्ञप्ति में कोई नुकसान नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि जिले के बार और रेस्टॉरेंट बंद रहने से ग्राहकों की आज दिक्कत हो गई थी. यह भी उल्लेखनीय है कि बढते टैक्स के कारण लोग आरोपानुसार परमिट रूम व बार की जगह खुले में और अवैध रूप से शराब का सेवन कर रहे हैं. जिससे सरकार का राजस्व नुकसान हो रहा है.