जिला कोषागार कार्यालय में 300 करोड रुपए जमा
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/04/jilha.jpg?x10455)
अमरावती/दि.02– जिला कोषागार कार्यालय में मार्च एंडिंग के तहत देर रात तक चला. सरकारी कार्यालयों में मार्च एंडिंग के तहत गुरुवार को सभी प्रकार के बहीखाते बंद किए गए है. लेकिन अब इन सरकारी कार्यालयों द्वारा जिला कोषागार कार्यालय में दाखिल किए गए बिल का भुगतान मार्च एंडिंग के चलते रविवार को भी किया गया. लेकिन एक दिन में जिला कोषागार कार्यालय में दोपहर 2 बजे तक 1 हजार 186 बिल प्राप्त हुए थे. जिसके तहत संबंधित विभागों को जिला कोषागार कार्यालय से 288.18 करोड रुपए उनके सरकारी खाते में जमा करने की प्रक्रिया जारी रही. रात 10 बजे तक विभाग को और 1 हजार के करीब बिल प्राप्त होने से एक ही दिन में जिला कोषागार कार्यालय द्वारा 300 करोड रुपए से अधिक की राशि सरकारी खाते में देर रात क जमा करने की प्रक्रिया शुरू रही.
उपजिला कोषागार अधिकारी प्रवीण वाकोडे ने बताया कि, इस साल 23 और 24 मार्च को चौथे शनिवार तथा रविवार को अवकाश के बाद भी जिला कोषागार कार्यालय का कामकाज शुरु रहा. इसके अलावा शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवकाश के साथ शनिवार को भी कार्यालय में भीड रही. गुरुवार को दोपहर जिला कोषागार कार्यालय समिति के अध्यक्ष सौरभ कटियार ने हर साल की तरह इस साल भी कार्यालय को सदिच्छा भेंट दी थी. 31 मार्च को वित्त वर्ष का अंतिम दिन रहने से जिला कोषागार कार्यालय में सभी प्रकार के बिल जमा किए जाते है. जिसके तहत एक ही दिन में दोपहर 2 बजे तक कार्यालय के पास 1186 बिल प्राप्त हो चुके थे. जिसके एवज में कार्यालय को संबंधित विभागों को 288 करोड 18 लाख 69 हजार 913 रुपए का वितरण करना अपेक्षित रहा. इन सभी बिलों का ऑडिट करते हुए शाम 5.30 बजे तक बिल निकालने की प्रक्रिया जारी रही.
* राशि 300 करोड से अधिक बढने की संभावना
उपजिला कोषागार अधिकारी प्रवीण वाकोडे ने बताया कि, देर शाम तक और भी 1 हजार बिल जिला कोषागार कार्यालय में दाखिल होने से 288 करोड की राशि 300 करोड के उपर बढने की संभावना है. रात 12 बजे के बाद ट्रेजरी की वेबसाइट बंद होती है. ऐसे में रात 12 बजे तक जिन बिलों का भुगतान हो पाया, उन बिल का भुगतान कर शेष बिल 1 अप्रैल को नये वित्त वर्ष में पूरे किए जाएंगे, लेकिन समय से पूर्व सभी विभागों को उनके जमा बिलों का भुगतान करने का प्रयास ट्रेजरी का है.
* बिलों की संख्या 56 हजार तक पहुंच सकती है
जिला कोषागार कार्यालय से 1 अप्रैल 2023 से 2 फरवरी 2024 तक जिले के विविध 400 कार्यालयों को प्रति माह विविध योजना, सरकारी कर्मचारियों के वेतन, यात्रा भत्ता, पेंशन व अन्य भुगतान के लिए हर माह सरकार की तिजोरी में जिला कोषागार कार्यालय को निधि उपलब्ध करवाई जाती है. जिसके तहत जिला कोषागार विभाग ने फरवरी माह तक 54 हजार 847 बिल के माध्यम से जिले के विविध विभागों के खाते में 9547 करोड 71 लाख 67 हजार 231 रुपए की राशि जमा की है. मार्च एंडिग को देर रात प्राप्त हुए बिलों की संख्या 56 हजार के करीब पहुंचने की संभावना है. जिसका खुलासा 10 अप्रैल के बाद होगा.
इस प्रकार रहा विवरण
माह निधि (करोड में)
अप्रैल 2023 993,50,80,393
मई 2023 879,67,97,361
जून 2023 711,93,24,034
जुलाई 2023 985,93,31,466
अगस्त 2023 897,43,84,877
सितंबर 2023 810,68,58,626
अक्टूबर 2023 742,89,94,435
नवंबर 2023 780,94,18,376
दिसंबर 2023 916,25,94,665
जनवरी 2024 622,05,26,848
फरवरी 2024 1206,38,56,150
कुल 9547,71,67,231
* बैंकों में कामकाज जारी, आज अवकाश
बैंकों में 31 मार्च को जिला कोषागार विभाग से प्राप्त निधि को संबंधित विभागों में वितरित कर उन्हें लाभार्थी तक पहुंचाने का काम किया जाता है. जिसके कारण अवकाश रहे अथवा न रहे, लेकिन देर रात 12 बजे तक बैंकों का कामकाज शुरु रहता है. इस बार 31 मार्च को रविवार के दिन होने के बाद भी बैंक शुरु रहे. कर्मचारियों ने अंतरिम कामकाज को पूरा करते हुए बैंकों में सेवा दी. चूंकि, 1 अप्रैल को बैंकों के साफ्टवेयर अपडेट होते है, इस कारण सोमवार 1 अप्रैल को बैंक बंद रही.
* एलआईसी कार्यालय में कामकाज रहा शुरु
आम तौर पर एलआईसी की विविध योजनाओं व पॉलिसी की वसूली माह के शुरुआत में ही होती है. लेकिन इस बार मार्च के अंतिम दिन 31 मार्च को भी एलआईसी कार्यालय की ओर से विविध नागरिकों के भुगतान व पॉलिसी क्लियरेंस का काम विभाग में किया गया. जिसके कारण रविवार अवकाश के दिन भी एलआईसी एजेंट व अन्य अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में अपने कामकाज में व्यस्त दिखाई दिए.