अमरावती

300 लीटर मसाला दूध का किया वितरण

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मेमन जमात का उपक्रम

अमरावती- दि.11  जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर स्थानीय इतवारा बाजार ऑटो स्टैण्ड के पास मेमन जमात, अमरावती की ओर से 300 लीटर गर्मागरम मसाला केसर दूध का वितरण किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने मसाला केसर दूध का स्वाद लिया. विगत कई वर्षों से ईद मिलादुन्नबी पर इस तरह का आयोजन मेमन जमात की ओर से किया जाता है.
पिछले दो वर्षों में कोरोना काल के कारण जुलूस नहीं निकल ने पर मेमन जमात ने दूध वितरण या अन्य कार्यक्रम की बजाय जमात की ओर से गरीबों में अनाज का वितरण किया था. किंतु इस वर्ष जुलूस की अनुमति मिलने के कारण 300 लीटर मसाला केसर दूध का वितरण किया गया. इस अवसर पर मेमन जमात के जिला अध्यक्ष हाजी यूसुफ सलाट, असलम सलाट, आमिर सलाट, अशफाक सलाट, फैजल मोतीवाला, आरिफ नागरिया, यासीन मोतीवाला, अशरफ नागरिया, सिराज मेमन, दानिश धोराजीवाला, हाजी अनीस जानवानी, हाजी सुलेमान मेमन, हाजी अमीन टोपली, हाजी शकील कामदार, हाजी याकूब लोधा, हाजी फारुक जालियावाला, शफीक खानू, रज्जाक भाई भूरा, मतीन भाई पांजवानी, मेमन गुड्ड हमीद, अ. तालीब, अ.रफीक सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button