अमरावतीमहाराष्ट्र

300 लोगों ने पहलीबार किए खाटू नरेश के दिव्य दर्शन

ससंघ दर्शन यात्रा का सफल, सुंदर आयोजन

* सभी ने प्रबंधों की प्रशंसा की
अमरावती/दि.24– बाबा श्याम की असीम कृपा से श्री एकवीरा श्याम परिवार द्बारा आयोजित खाटू श्याम धाम यात्रा का सफल आयोजन और उसकी समाप्ति श्याम प्रेमियों के घर वापसी के साथ 23 सितंबर को अमरावती रेलवे स्टेशन पे हुई.
बाबा श्याम के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से श्री एकवीरा श्याम परिवार नियमित रूप से बाबा श्याम के भव्य दरबार एवं कीर्तन आयोजन करता है. इसी कडी में श्री एकवीरा श्याम परिवार ने इस 5 दिवसीय खाटू श्याम धाम यात्रा के घोषणा आज से करीब 100 दिन पहले की, जिसमें दिनांक 19 सितंबर को अमरावती प्रस्थान के साथ खाटू श्याम, जीण माता झुंझनु रानी सती एवं सालासर बालाजी दर्शन कर 23 सितंबर 2024 को घर वापसी की यात्रा की थी. हर तबके के श्याम प्रेेमी को दर्शन करवाने के मुख्य उद्देश्य से परिवार ने इस यात्रा का शुल्क नाममात्र रखा गया.
अमरावती, अकोला, शेगांव, नागपुर, भोपाल, यवतमाल, मोर्शी, चांदुर जैसे विभिन्न स्थान के भिन्न भिन्न समुदाय के करीब 410 प्रेमी इस यात्रा में सम्मिलित हुए. इस यात्रा में करीब 300 श्याम प्रेमी पहली बार खाटू की पावन धरती पर पहुंचे. श्याम प्रेमियों की यह यात्रा 19 सितंबर को अमरावती रेलवे स्टेशन से प्रात: 5.30 बजे शुरू हुई और उपरोक्त देवदर्शन कर 23 सितंबर को समाप्त हुई. यात्रा से घर वापसी पर असंख्य श्याम प्रेमियों ने आकाश भाई साहू के नेतृत्व में ढोल नगाडे, फूल माला के साथ अमरावती रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया.
श्री एकवीरा श्याम परिवार की इस यात्रा को सफल बनाने में पूर्व नगर सेवक भारत चौधरी, चंदुलाल अग्रवाल, निकुंज ठक्कर, गोलू पाटिल, निखिल अलसपुरे, राजेश खंडेलवाल, लक्की साहू, मनीष गुप्ता, सुनील मीरानी, विक्रम पांडे, श्यामसुंदर सोनी, अशोक बसेरिया, राजेश साहू, सचिन निकम, नीतेश साहू, राहुल कन्नडवाले, दिलीप साहू, रम मेठानी, विशाल गुप्ता, नीतेश गुप्ता, दीपक साहू, निखिल मंंत्री, स्व. राकेश साहू, अशोक भेल भंडार, ऋषभ शर्मा, गोविंदा साहू, राजकुमार मेन्स वेयर, राम भाजीवाले, दीपक खत्री, प्रथमेश काले, यश शहाने, परमापनंद कृष्णानी, सुनील पांडे, गोविंद साहू, प्रवीण मालानी, प्रतीक साहू, पप्पू साहू, आदि महानुभावों का प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रकट हुआ. जिसके लिए परिवार बहुत- बहुत आभारी एवं ऋणी है. परिवार की इस यात्रा के आयोजन का सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि जो श्याम प्रेेमी किसी भी कारणवश खाटु जाने में असमर्थ है उसे बाबा का दर्शन करवा सके. परिवार आर्थिक दृष्टि से कोई भी लाभ रखने की मंशा नहीं रखता. साथ ही पूरी यात्रा में स्वादिष्ट भोजन खिलाने के लिए शंकर महाराज एवं उनकी पूरी टीम को भी परिवार धन्यवाद देता है.
इस संपूर्ण यात्रा को सफल बनाने में एकवीरा श्याम परिवार के अमोल तिवलकर, कुनाल सोनी, प्रवीण पांडे, दीपक उपाध्याय, प्रवेश साहू, आकाश साहूू, संजय जैन, सतीश पडोले, अतुल पाली, अनमोल गुप्ता, भूषण तिवलकर, विशाल धांडेकर, प्रदीप गुप्ता, प्रेम मुंडे, मनमुख भाटी, राजेश चांडक, प्रतीक खरबडे, जय तायलकर, विजय तायलकर, हर्ष कछुए, नीरज कुसरम, आस्तिक पारसे, चेतन चंदेले, लल्ला शर्मा, ऋषि पाटिल, राधेश्याम राउत, प्रतीत पांडे, भारत बगडई, हीरू धनकानी, विक्की मीरानी, अमन गुप्ता, अमन जयराज, रोहित खत्री, केतन ओझा, श्रीकांत साहू, पीयूष मोटवानी, विशाल टांक, पंकज गुप्ता एवं अन्य सदस्य प्रयासरत रहे.

 

Related Articles

Back to top button