अमरावती

ओलम्पिक दिन पर रैली में 300 खिलाड़ी हुए सहभागी

एड. प्रशांत देशपांडे ने रैली को दिखाई हरी झंडी

अमरावती/दि.24- स्थानीय विभागीय क्रीड़ा संकुल में शुक्रवार 23 जून को ओलंपिक दिन मनाया गया. इस निमित्त ओलम्पिक रैला का आयोजन किया गया. इस रैली में 300 खिलाड़ी, कुडो, स्ववंश, बॉक्सींग टेनिक्वाईड, टेबलटेनिस, वुशू, तांगया, आप्टे अखाड़ा, दिशा सायलींग संस्था, धनुर्विद्या, मैदानी, सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, मल्लखांब आदि खेलों के खिलाड़ी सहभागी हुए. ओलिम्पिक रैली का उदघाटन महाराष्ट्र ओलिम्पिक असोसिएशन के सहसचिव एड. प्रशांत देशपांडे के हाथों हरी झंडी दिखाकर किया गया.
इस अवसर पर उपसंचालक विजय संतान, प्रमोद चांदूरकर, जिला क्रीड़ा अधिकारी वर्षा सालवी, डॉ. नितिन चवाले, डॉ. मंगेश व्यवहारे, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागडे, शिवछत्रपति पुरस्कार्थी डॉ. कलमकर, संतोष अरोरा, संदीप इंगोले, महावीर धुलधर, शम्स परवेज, समीर कोरपे, कुुणाल फुलेकर, नीलेश जाधव, हमीद खान, शेख अस्लम, अतुल पाटील, गणेश तांबे, स्वप्नील भुयार, प्रफुल्ल डांगे, विजय खंडार, संरक्षण बडगे, नरेंद्र गाडे आदि उपस्थित थे.
ओलिम्पिक रैली की शुरुआत विभागीय क्रीड़ा संकुल से होकर विमलाबाई देशमुख महाविद्यालय, गर्ल्स हाइस्कूल, इर्विन चौक मार्ग से होते हुए विभागीय क्रीड़ा संकुल में रैली का समापन हुआ. इंडोअर हॉल में खिलाड़ियों के लिए अल्पोपहार की व्यवस्था की गई थी. समापन अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, एड.प्रशांत देशपांडे, प्रमोद चांदूरकर, विजय संतान, संतोष अरोरा, महावीर धुलघर, हमीद खान आदि मान्यवर मंचासीन थे.
इस अवसर पर एशिया खंड के रेस क्रॉस इंडिया काश्मीर से कन्याकुमारी 6 दिन यात्रा करने निमित्त तहसीलदार संतोष काकडे का सत्कार किया गया. वहीं दिलीप पाटील, दीपमाला सोलंकी ने मॅरेथॉन स्पर्धा में उत्कृष्ट कामगिरी करने निमित्त उनका शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. साथ ही इनडोअर हॉल में मल्लखांब, लाठीकाठी, बॉक्सींग आदि खेल के प्रात्यक्षिक दिखाए गए. कार्यक्रम का प्रास्ताविक क्रीड़ा व युवक सेवा अमरावती विभाग के उपसंचालक विजय संतान ने, संचालन डॉ. नितिन चव्हाले ने किया. इस समय प्रमुख अतिथि पुलिस उपायुक्त विक्रम साली व भारतीय धनुर्विद्या संगठना के सचिव प्रमोद चांदुरकर ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया.
ओलम्पिक दिन के सफल आयोजन हेतु उपसंचालक क्रीड़ा व युवक सेवा, अमरावती विभाग, विभागीय क्रीड़ा संकुल अमरावती के अधिकारी, कर्मचारी संतोष विघ्ने, क्रीड़ा अधिकारी आर.बी. वडते, क्रीड़ा अधिकारी परमेश्वर ठाकरे, परिनिती भिमटे, वैभव पातुर्डे, शुभम मोहतुरे, अकिल शेख, राहुल महिंगे, अंकुश इंगले, सचिन बुंदेले, गणेश तांबे, जीवन मोहिते व एकविध खेल संगठना, मंडलों, शारीरिक शिक्षण संगठना आदि ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button