जलगांव का 300 क्विंटल सरकारी चावल अमरावती में पकडा गया
अमरावती/दि.16– शहर पुलिस आयुक्त के विशेष पथक ने विगत शनिवार की रात फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ट्रक को जांच पडताल हेतु रुकवाया. जिसमें 300 क्विंटल सरकारी चावल लदा हुआ था और यह चावल जलगांव से अमरावती की ओर भेजा गया था. जिसके चलते पुलिस ने ट्रक को चावल सहित अपने कब्जे में ले लिया तथा इसकी जानकारी अन्न व आपूर्ति अधिकारी कार्यालय को देते हुए जांच पडताल करनी शुरु की.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त के विशेष पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि, जलगांव से सरकारी चावल लेकर एक ट्रक अमरावती की दिशा में रवाना हुआ है. जिसके आधार पर विशेष पथक ने फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नाकाबंदी की थी. जहां पर शनिवार की रात ट्रक क्रमांक एमएच-18/बीएच-5346 को पुलिस ने रुकवाकर उसकी जांच-पडताल की, तो ट्रक ने तय क्षमता से अधिक चावल लदा पाया गया. इस समय चावल किसका है और कहां ले जाया जा रहा है. इस बारे में पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने कोई समाधानकारक जवाब नहीं दिया. जिसके चलते पुलिस को संदेह हुआ कि, संभवत: यह चावल सरकारी गोदाम से निकाला गया है और इसे कालाबाजारी करने हेतु जलगांव से अमरावती की ओर भेजा गया है. वहीं कुछ चावल के बोरों पर सरकारी गोदाम की मुहर रहने की भी जानकारी है. ऐसे में पुलिस ने ट्रक को चावल सहित अपने कब्जे में लेते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.