शहर में 300 टॉवर्स को अनुमति नहीं
अमरावती के मोबाइल टॉवर की विधानसभा में गूंज

* 5 करोड की हो सकती है मनपा की आमदनी
अमरावती/ दि. 7-अमरावती शहर के 383 मोबाइल टॉवर रहने पर भी केवल 83 टॉवर्स की अनुमति का मामला आज राज्य विधानसभा में गूंंज उठा. अमित साटम, प्रशांत ठाकुर, मनीषा चौधरी, कैप्टन सेल्वन ने उप मुख्यमंत्री और शहरी विकास विभाग संभाल रहे एकनाथ शिंदे से इस विषय में प्रश्न किए. तब उत्तर में मंत्री महोदय ने बताया कि गत 10 फरवरी तक केवल 83 मोबाइल टॉवर्स को आवश्यक अनुमति मनपा द्बारा दी गई थी. इन अनुमति से महापालिका को 1 करोड 65 लाख शुल्क प्राप्त हुआ.
मंत्री शिंदे ने स्वीकार किया कि शहर में 300 टॉवर्स अभी अनधिकृत है. उन्हें प्रॉपर अनुमति देने की प्रक्रिया चल रही है. गत 10 फरवरी की समीक्षा बैठक में आयुक्त को सभी अवैध मोबाइल टॉवर्स पर कार्रवाई करने कहा गया था. अनुमति के लिए केन्द्र सरकार की गति शक्ति पोर्टल का उपयोग कर महापालिका अनुमति देने की कार्यवाही कर रही है. यह कार्यवाही पूर्ण होने पर महापालिका को लगभग 5 करोड 10 लाख रूपए शुल्क मिल सकता है.
प्रश्नों के उत्तर में मंत्री महोदय ने स्वीकार किया कि अवैध टॉवर्स की वजह से महापालिका का राजस्व नुकसान हो रहा है. उन्होंने सदन को बताया कि गत 1 जनवरी से ही पोर्टल के माध्यम से मोबाइल टॉवर्स को कानून सम्मत अनुमति दी जा रही है.