अमरावती/दि.27- जिला परिषद के 306 अध्यापकों के दुर्गम स्थानों पर किए गए स्थानांतरण रद्द करने की मांग लेकर आज आंदोलन किया गया. मिनी मंत्रालय प्रशासन से सरकार के निर्णय में उचित बदल कर आगामी 31 मई तक नई बदली प्रक्रिया करने की मांग अध्यापकों ने की. उनका कहना रहा कि सामान्य क्षेत्र में बडे प्रमाण पर अध्यापकों की जगह खाली है. जबकि 306 अध्यापक दुर्गम भागों में जाने पर सामान्य क्षेत्र की शालाएं शिक्षकरहित हो जाएगी. अनेक जीप शालाएं बंद पडने की नौबत भी आ सकती है. इसलिए दोबारा तबादला नीति और प्रक्रिया करने की मांग अध्यापकों ने की है. अन्यायग्रस्त कृति संगठन के संयोजक देवेंद्र खैर ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने आरोप लगाया कि, ऑनलाइन प्रक्रिया में प्रचंड अनियमितता होने से वह प्रक्रिया रद्द की जाएं.