अमरावती

जिले में 31 एम्बुलेंस, बढती जनसंख्या के कारण 108 एम्बुलेंस की जरूरत

10 माह में 46 हजार मरीजों ने ‘108’ का लाभ लिया

अमरावती/दि.22– स्वास्थ्य विभाग में एम्बुलेंस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. ग्रामीण क्षेत्र में आज भी सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध नहीं. जिसके कारण अधिकांश मरीजों को उपचार के लिए शहर में आना पडता है. ऐसे समय में संबंधित मरीज को तत्काल उपचार सुविधा मिले इसके लिए अस्पताल में पहुंचाने के लिए 108 नंबर की 31 एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवा दे रही है. जिले में विगत 10 माह में लगभग 46 हजार 364 मरीजों को 108 एम्बुलेंस की सेवा मिली है.

किसी भी मरीज की उपचार के अभाव में मृत्यु न हो तथा प्रत्येक मरीज को उपचार की सुविधा तत्काल मिले. इसके लिए 108 एम्बुलेंस शुरू की गई. इस 108 टोल फ्री नंबर पर काल करते ही मरीज को अस्पताल ें में नि:शुल्क ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध की जाती है. जिले में मरीज की सेवा के लिए कुल 108 मरीज की कुल 31 एम्बुलेंस है. इस एम्बुलेंस के माध्यम से मरीज को तत्काल सेवा दी जाती है. परंतु जिले की जनसंख्या की तुलना में एम्बुलेंस की संख्या कम होने से एम्बुलेंस की संख्या बढाने की मांग की जा रही है. उसी प्रकार 108 एम्बुलेंस की सेवा देने के बाद एम्बुलेंस चालक, डॉक्टर यह मरीज और रिश्तेदार से पूछताछ कर उन्हें मानसिक आधार देने का काम यह करती है.

* अनेको को जीवनदान
जिले में जनवरी से अक्तूबर इस 10 माह में 46 हजार 364 मरीजों ने 108 टोल फ्री एम्बुलेंस का लाभ लिया है. यह एम्बुलेंस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण है. खेडेगांव में 108 एम्बुलेंस तत्काल सेवा देकर मरीजों के प्राण बचाकर उन्हें जीवनदान देती है.

* 46, 364 लोगों को एम्बुलेंस की नि:श ुल्क सुविधा
जिले में जनवरी से अक्तूबर इस 10 माह में 46 हजार 364 मरीजों को 108 टोल फ्री एम्बुलेंस का लाभ लिया है. इसमें 34 हजार 789 मरीज यह मेडिकल उपचार 1 हजार 139 दुर्घटनाग्रस्त , 3001 प्रसूति सेवा , 1 हजार 506 हदयविकार तथा अन्य भी अलग-अलग मरीजों ने इस एम्बुलेंस की सेवा ली है.

* 108 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें
जिले में कुल 31 एम्बुलेंस है. इस एम्बुलेंस के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को तत्काल आवश्यक उपचार सुविधा मिले इसके लिए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से नि:शुल्क सेवा दी जाती है. 10 माह में 46 हजार मरीजों को सेवा दी गई. 108 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके एम्बुलेंस की सेवा नागरिक ले सकते है. यह सेवा 24 घंटे शुरू रहती है.
– डॉ. नरेंद्र अब्रुक,
जिला व्यवस्थापक, 108 एम्बुलेंस

Related Articles

Back to top button