अमरावती

31 रापनि चालकों ने दी बिना अपघात सेवा

प्रजासत्ताक दिवस पर हुआ सपत्नीक सत्कार

अमरावती/ दि.26 – सुरक्षित यात्रा का ब्रीदवाक्य लेकर चलने वाली एसटी बसों के यात्रियों की सुरक्षा बस चालकों के हाथ में होती है. रापनि की सेवा में शामिल होने के बाद अमरावती विभाग के 31 चालकों ने लगातार 25 वर्षों तक बिना अपघात सेवा दी है. जिसके चलते इन सभी 31 रापनि बस चालकों का आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रापनि के विभाग नियंत्रक कार्यालय में सपत्नीक सत्कार किया गया. जिसके तहत बिना अपघात सेवा देने वाले रापनि चालकों को उत्कृष्ट सेवा हेतु 25 हजार रुपए का पुरस्कार देते हुए चालकों की पत्नियों को साडी-चोली व खण-नारियल से ओटी भरकर सम्मानित किया गया.
उल्लेखनीय है कि, अपघात विरहित सेवा के लिए रापनि बस चालकों को प्रोत्साहित करने हेतु रापनि महामंडल व्दारा विविध उपक्रम चलाए जाते है. जिसके तहत रापनि की सेवा में शामिल होने के बाद से जिन चालकों व्दारा सुरक्षित तरिके से बस चलाई जाती है और जिनके हाथ से कोई दुर्घटना घटित नहीं होती, ऐसे चालकों को नगद पुरस्कार, सम्मानपत्र, स्मृतिचिन्ह तथा बिना अपघात सेवा का बैच प्रदान किया जाता है. साथ ही उनकी पत्नी को भी साडी-चोली देकर सम्मानित किया जाता है. आज बिना अपघात सेवा के लिए जिन 31 चालकों को सम्मानित किया गया, उनमें से तीन चालक अब भी रापनि की सेवा में कार्यरत है. वहीं 27 चालक सेवानिवृत्त हो गए है. इसके अलावा एक चालक की मृत्यु हो गई है. जिसके परिजनों का आज रापनि व्दारा समारोह पूर्वक सत्कार किया गया. इस आशय की जानकारी विभाग नियंत्रक निलेश बेलसरे व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button