अमरावतीमुख्य समाचार

सक्करसाथ में 31 जुआरी पकडे गये

सीपी के विशेष पथक की कार्रवाई

* 2.34 लाख रूपये का माल भी बरामद
अमरावती/दि.25– शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के विशेष पथक द्वारा आज खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सक्करसाथ परिसर में छापामार कार्रवाई करते हुए एक जुआ अड्डे को पकडा गया. जहां से 31 जुआरियोें को गिरफ्तार करने के साथ ही करीब 2.34 लाख रूपये का माल भी बरामद किया गया. साथ ही जुआ क्लब के संचालक को भी नामजद किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक खोलापुरी गेट पुलिस थानांतर्गत वडनेरे ज्वेलर्स नामक दुकान के पास सक्करसाथ परिसर स्थित इमारत में सीपी के विशेष पथक द्वारा जब छापा मारा गया, तो वहां पर श्री साई क्रीडा व मनोरंजन मंडल के नाम पर लोगों से पैसे लेकर इसके बदले में उन्हें जुआ खेलने हेतु अलग-अलग कीमत के प्लॉस्टिक क्वॉईन दिये जा रहे थे. जिनके जरिये इस इमारत की पहली मंजील पर 18 तथा दूसरी मंजील पर 13 ऐसे कुल 31 आरोपी हार-जीतवाला जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने जुआ अड्डा चलानेवाले व्यक्ति सहित सादिक खान अनवर खान (43, रहमत नगर), उमेर मिर्जा जफर बेग (31, उस्मानिया मस्जिद), अमर राजू चावरे (40, वकील लाईन), फईद खान रहिम खान (26, वाहेद डीएड कॉलेज), रामदास किसन बरडे (60, रविनगर), शहजाद खान सत्तार खान (35, हबीबनगर नं.2), जयकुमार किसनचंद सुंदरानी (39, रामपुरी कैम्प), अफसर हुसैन फारूख हुसैन (40, मदीना गेट), शेख अनसार शेख युनुस (42, रहमत नगर), निलेश लक्ष्मण दुराटे (36, रूख्मिणी नगर), अफरोश खान मजीद खान (38, पठानपुरा, कमेलाग्राउंड), मोहसीन खान मोबीन खान (36, नमुना गली), अब्दुल कदीर शाहीद खान (30, भीम नगर), मो. रियाज मो. युसुफ (38, कांगरापुरा), शेख अख्तर शेख कादीर (35, नमुना गली), मोहिम महेश साहु (40, नमुना गली), नमीत जगदीश रावल (40, नमुना गली), सैय्यद जावेद सैय्यद सलीम (38, चपरासीपुरा), कैलास अरूण तामतागडे (29, पंचशील नगर), रामदास फकीरजी डोंगरे (65, अमर कालोनी), शंंकर लक्ष्मण राठोड (50, जयस्तंभ चौक, परतवाडा), अब्दुल रहीम अब्दुल रहमान (54, बागबानपुरा, अचलपुर), सुभाष पांडुरंग हिरूलकर (44, तडोकारपुरा, अकोट), मुकुंद भास्कर लेंघे (37, सरोज कालोनी), अब्दुल नईम अब्दुल सलीम (36, कासदपुरा, अचलपुर), बालू हरिभाउ बानुबाकोडे (45, खोलापुरी गेट), अकील हुसैन अमीर हुसैन (50, बाबा चौक, खोलापुरी गेट), महेश अंबादास गुप्ता (53, सबनीस प्लॉट), योगेश ज्ञानेश्वर मोहोड (35, प्रशांत नगर) ऐसे कुल 33 आरोपियों को अवैध रूप से जुआ अड्डा चलाने व जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार किया. साथ ही नकद 40 हजार 136 रूपये सहित 1 लाख 94 हजार रूपये मूल्य के 28 मोबाईल तथा जुआ खेलने हेतु प्रयोग में लाये जानेवाले अलग-अलग कीमत के प्लास्टिक क्वॉईन तथा जुए का हिसाब-किताब लिखे रहनेवाले दस्तावेज, ऐसे कुल 2 लाख 34 हजार 136 रूपये का माल जप्त किया गया. साथ ही सभी आरोपियों को अगली कार्रवाई हेतु खोलापुरी गेट पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया.
यह कार्रवाई विशेष पथक के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले सहित सूरज चव्हाण, राजीक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजी गावंडे व रोशन वर्‍हाडे द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button