शेअर मार्केट में मुनाफे का प्रलोभन देकर 31 लाख से ठगा
शेअर मार्केट में मुनाफे का प्रलोभन देकर 31 लाख से ठगा
अमरावती /दि. 2– अमरावती शहर के सेवानिवृत्त अधिकारी मोहन गोहत्रे को शेअर में दुगुना मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन देकर 84 लाख 79 हजार रुपए से ठग लिया गया था. इस प्रकरण में ओडिशा के राहुरकेला के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों के तार सीधे कंबोडिया से जुडे रहने की बात उजागर हुई. ऐसे में परतवाडा में भी इसी तरह का एक मामला उजागर हुआ. वहां के धामोडिया प्लॉट निवासी आशीष महादेवराव बोबडे के साथ 31 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधडी की गई.
5 दिसंबर से 29 फरवरी के दौरान यह घटना घटित हुई. परतवाडा पुलिस ने बोबडे की शिकायत पर 29 फरवरी को दोपहर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है. बताया जाता है कि, आशीष बोबडे सोशल मीडिया पर सर्फिंग कर रहे थे तब उन्हें शेअर मार्केट में निवेश पर अधिक मुनाफा देने संबंधी फोन कॉल आया. आरोपी ने उसे एक ग्रुप ज्वॉईन करने कहा. इस कारण आशीष बोबडे ‘फोर्थ इंडियन स्टॉक मार्केट एनालिसीस’ ग्रुप में शामिल हुए. ग्रुप और बैंक खाते में दिखावटी मुनाफा भी दिख रहा था. इस कारण बोबडे ने 31 लाख 35 हजार रुपए के शेअर खरीद लिए. रकम आरोपी के खाते में जमा होने के बाद मुनाफा दिखाई दिया. लेकिन प्रत्यक्ष में वह रकम विड्रॉल अथवा ट्रान्सफर नहीं हुई. पश्चात स्टॉक मार्केट में निवेश किए पैसों पर मुनाफा न देते हुए मूल रकम भी ऐंठे जाने की बात आशीष बोबडे के ध्यान में आई. इस कारण तत्काल उन्होंने परतवाडा थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.