अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में 31 मर्डर!

11 माह में जमकर हुई हत्या की वारदाते

* आपसी रंजिश व क्षणिक विवाद में गई जाने
* गैंगवार व बदले का भी चलता रहा सिलसिला
अमरावती/दि.7 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में इस वर्ष जनवरी से नवंबर माह तक 11 माह के दौरान हत्या की 31 वारदाते हुई. जबकि गत वर्ष यह संख्या 23 थी. यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हत्या की वारदातों काप्रमाण अधिक रहा. इसमें भी राजापेठ थाना क्षेत्र में घटित हत्या की दो वारदातों के पीछे गैंगवार व मौत का बदला मौत जैसी वजह रहने की जानकारी सामने आयी. जबकि अन्य वारदातों के पीछे पूरानी रंजिश, क्षणिक विवाद, जमीन को लेकर झगडा तथा प्रेम त्रिकोणी जैसी वजहें शामिल थी. विशेष उल्लेखनीय यह भी रहा कि, हत्या की इन सभी 31 वारदातों में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार करने में सफलता भी हासिल की. जिसके चलते संभावित क्रिया व प्रतिक्रिया को काफी हद तक रोका जा सका.
खास बात यह रही कि, विगत 11 माह के दौरान घटित कुछ सनसनीखेज हत्याकांडों में नाबालिगों का भी आरोपियों के तौर पर समावेश रहा. जिनसे निपटना पुलिस के लिए काफी चुनौतिपूर्ण साबित हुआ. क्योंकि उन नाबालिगों द्वारा ऑनलाइन तरीकों से चायना चाकू मंगवाकर उन हथियारों का हत्या की वारदातों में प्रयोग किया गया. ऐसे में नाबालिग आरोपियों व उनके अभिभावकों का समुपदेशन करने के साथ-साथ ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा की जाने वाली चायना चाकू की ऑनलाइन विक्री व होम डिलेवरी को रोकने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने स्पेशल ड्राइव भी चलाया.

* इन घटनाओं से थर्राया था शहर
– लावा को उसके ही 5 दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट
म्हाडा कालोनी परिसर में रहने वाले 22 वर्षीय लावा उर्फ अंकुश मेश्राम को उसके ही पांच दोस्तों ने चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा था तथा उसके शव को कोंडेश्वर के जंगल में ले जाकर फेंक दिया था. इससे पहले लावा के पांचों दोस्तों ने उसे भरोसे में लेकर ऑटो में बिठाकर उसका अपहरण किया था और फिर कोंडेश्वर के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी.
* लावा की मौत का बदला लेने हुई थी यश रोडगे की हत्या
लावा उर्फ अंकुश मेश्राम की मौत का बदला लेने के लिए गोपाल नगर परिसर में रहने वाले यश रोडगे नामक 18 वर्षीय युवक का अपहरण कर उसे चाकू मारकर मौत के घाट उतारा गया था और यश रोडगे का शव भातकुली नाका परिसर में कचरा डिपो के पास स्थित नाली से बरामद हुआ था.
* दोस्त को अकेला छोड भाग जाने पर अजय वानखडे की हत्या
6 अक्तूबर को जयस्तंभ चौक से रेल्वे पुलिस की ओर जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने दत्तवाडी परिसर में रहने वाले मोंटू गोले नामक 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. उस समय दुपहिया वाहन पर मोंटू गोले के साथ मौजूद अजय वानखडे उसे अकेला छोडकर अपनी जान बचाने हेतु भाग गया था. इस बात से गुस्सा होकर मोंटू गोले के दोस्तों ने अजय वानखडे को कोंडेश्वर के जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी.
* सिर कटी लाश मिलने से मची थी सनसनी
जारी माह के दौरान अकोली रोड पर स्मशानभूमि के पास सिरकटा शव बरामद हुआ था. जिसके चलते मृतक की शिनाख्त करना पुलिस के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. लेकिन शहर पुलिस की अपराध शाखा व स्पेशन स्क्वॉड ने महज कुछ घंटों के भीतर मृतक की शिनाख्त करने के साथ ही आरोपी को भी धर दबोचा और शव के कटे हुए सिर को भी खोज निकाला. यह अमरावती शहर पुलिस की बेहद सराहनीय कार्रवाई रही.

* शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत इस वर्ष 11 माह के दौरान हत्या की कुल 31 वारदातें घटित हुई और सभी अपराधों की सफलतापूर्वक जांच करते हुए आरोपियों को पकडने में पुलिस सफल रही. इसके साथ ही चायना चाकू की ऑनलाइन विक्री पर प्रतिबंध लगाते हुए चायना चाकू के खिलाफ शहर में स्पेशल ड्राइव भी चलाया गया.
– नवीनचंद्र रेड्डी,
शहर पुलिस आयुक्त,
अमरावती शहर पुलिस.

Back to top button