
मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१८ – शहर में बीते कई दिनों से चोरी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. घरों को ताला लगाकर बाहर जाना भी अब लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. हाल ही में शहर के यास लेआउट में रहने वाले विशंभर मोरे के बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया.
मिली जानकारी के अनुसार यास लेआउट में रहने वाले विशंभर मोरे 14 सितंबर को अपने परिवार सदस्यों के साथ बाहरगांव गए थे. इस बात का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने उनके बंद घर के दरवाजे का ताला तोडकर भीतर प्रवेश किया. जिसके बाद घर में प्रवेश कर अलमारी में रखे 30 हजार रुपए नगद व दो चांदी के कडो सहित 31 हजार रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया.