अमरावती प्रतिनिधि/ दि.५ – शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में आने वाले पुलिस थाना क्षेत्रों में अवैध रुप से बेची जा रही शराब बिक्री पर नकेल कसने का काम पुलिस ने आरंभ किया है. शहर आयुक्तालय क्षेत्र के थाना क्षेत्रों की पांच जगहों से पुलिस ने ३१ हजार रुपए की शराब पकडी है. पहली घटना बडनेरा पुलिस ने पांच बंगला पुल गांधी विद्यालय के पास शुक्रवार की रात ८ बजे के करीब छापामार कार्रवाई की. इस दौरान आरोपी अपनी मोटरसाइकिल नंबर एम २७/बीएन ०८१३ से देशी शराब की बोतले अन्य एक साथीदार के साथ ले जा रहा था. पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को पकडा. उनमें उत्तमसरा में रहने वाले कैलाश उर्फ दत्तात्रय शिंदे और निलेश ठाकुर का समावेश है. आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल समेत देशी शराब की बोतले ऐसा कुल २१ हजार २४८ रुपए का माला जब्त किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई फे्रजरपुरा पुलिस थाना की ओर से की गई शक्रवार की रात ७ बजे के करीब पुलिस ने कुंभारवाडा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कासम हसन नंदावाले घर के सामने अवैध रुप से कच्ची शराब की बिक्री कर रहा था. उसे पुलिस ने पकडकर ६ लीटर कच्ची शराब ऐसा कुल १२२० रुपए का माल जप्त किया. तीसरी घटना वलगांव थाना क्षेत्र में सामने आयी है. यहां पर तुराटी के ढेर में छिपाकर रखी प्लास्टीक की थैली से ५८ देशी शराब की सीलबंद बोतले जब्त की गई. पुलिस ने देवरी निपाणी क्षेत्र में शुक्रवार की शाम ८ बजे के करीब यह कार्रवाई की. पुलिस आने की भनक लगते ही शराब विक्रेता वासुदेव गावंडे फरार हो गया. पुुलिस ने ३ हजार १९० रुपए की शराब की बोतले जब्त की. चौथी कार्रवाई नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में की गई. स्थानीय पुलिस ने फत्तेपुर क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान फत्तेपुर बस स्टॉफ के पास अवैध रुप से शराब की बिक्री करते समय प्रभाकर खडसे को हिरासत में लिया. उसके पास से ७ देशी शराब की बोतले मूल्य ४२० रुपए का माल जब्त किया गया. वहीं पांचवी कार्रवाई नांदगांव थाना क्षेत्र में ही की गई. यहां के शेंदोला बु.में रहने वाले आरोपी धर्मराज भोसले ने घर में कच्ची शराब व अन्य सामग्री छिपाकर रखी थी और चोरी छिपे वह गांव में कच्ची शराब बेच रहा था. इस बारे में पुलिस को पता लगते ही नांदगांव पेठ पुलिस ने शुक्रवार को शाम ६ बजे के करीब छापामार कार्रवाई की. इस समय पुलिस आने की भनक लगते ही वह घटनास्थल से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से १००लीटर महुआ सडवा मूल्य ५ हजार रुपए का माल जब्त किया.