3111 किलो सूखेमेवे को किया मिक्स
अंबादेवी व एकवीरा देवी आरती मंडल का उपक्रम
* कल सबेरे से भक्तों को होगा वितरण
अमरावती/दि.10 – हर साल की तरह इस साल भी शारदीय नवरात्रि उत्सव में महाअष्टमी निमित्त अमरावती की ग्राम देवता श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी को 3111 किलो सुकामेवा का नैवेद्य अर्पित करने का संकल्प किया है. यह प्रसाद श्री अंबादेवी श्री एकवीरा देवी आरती मंडल, अमरावती शहरवासी, और मां जगदंबा के भक्तों के सहयोग से अर्पित किया जाता है. लोगों ने आरती मंडल के आवाहन पर भरपूर सहयोग किया है और अपनी यथाशक्ति सूखा मेवा का प्रसाद देवी को अर्पण करने समर्पित किया है. आज दोपहर यह सूखा मेवा काजू, किसमिश, बदाम, अखरोट, पिस्ता, खारीक, मिसरी आदि को मिक्स करने का कार्य 200-250 लोगों ने किया. उसी प्रकार आरती मंडल के अध्यक्ष हरीभाऊ गावंडे सहित सदस्य सर्वश्री उमेश घोंगडे, अभय बपोरीकर, विजय निकम, गिरीश राजगुरु, धीरज गावंडे, भरत धनोडकर, अनिरुद्ध चंदेल, निखिल ठाकरे, मंगेश कुडे, प्रतीक इंगले, आतिष खानापुरे, शंतनु भंडारजकर, चंदू ठाकरे, सुनील पांडे, विनोद वैद्य, शेखर कुलकर्णी आदि अनेक ने सूखे मेवे को मिक्स कर उसे दोनों देवी के अर्पण हेतु तैयार किया. आज रात 11 बजे शयन आरती के समय सूखे मेवे का भोग अर्पित किया जाएगा. कल सबेरे से भाविकों में इसका वितरण करने की जानकारी निखिल ठाकरे ने दी.
* दो हजार पान का तांबूल
एकवीरा देवी को बारह माह पान का बीडा अर्थात तांबूल का भोग भी लगाया जाता है. नवरात्रि के इन दिनों में हजारों-लाखों दर्शनार्थियों की संख्या देखते हुए रोज हजारों पान का बीडा बनाए जाने और उसे देवी को अर्पित करने के बाद भाविकों में वितरीत करने की जानकारी एकवीरा देवी संस्था के सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी ने दी. उन्होंने बताया कि, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की संख्या बढ जाती है. अत: पान की संख्या भी हजारों में की जाती है. जिसमें कथ्था, चूना, सौंफ, ज्येष्ठमद, गूंजपत्ति, सुपारी, जायफल, सूंठ, ठंडाई, बदाम, केशर, पिस्ता, किसमीस, लौंग, दालचीनी, खोबरा, मिसरी आदि अनेक पदार्थ मिलाए जाते हैं.
–