कुलस्वामिनी मां अंबा व एकविरा देवी को 3111 किलो का सुकामेवा अर्पित
भक्तों में किया जा रहा वितरित
अमरावती/दि.23– अमरावती विदर्भ की कुलस्वामिनी माता अंबादेवी व माता एकवीरा देवी के दर्शनार्थ भक्तों का हर साल नवरात्रि में तांता लगा रहता है. मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों का पूरा ख्याल रखते हुए मां के दर्शनों की व्यवस्था की जाती है. जिसके कारण केवल विदर्भ ही नहीं मां को मानने वाले भक्त दूर-दूर से अमरावती -अर्थात अंबानगरी पधारते है. इस नवरात्री की परंपरा के साथ नवरात्री में दोनों मंदिर संस्थान की ओर से भक्तों को सुकामेवा का प्रसाद वितरित किया जाता है. इस वर्ष भी इस परंपरा का पालन करते हुए रविवार को महाअष्टमी के दिन अंबादेवी संस्थान व एकवीरा संस्था की आरती समिति द्वारा मां को 3111 किलों का सुकामेवा का प्रसाद विधिविधान के साथ अर्पण किया गया.
हर साल की तरह इस वर्ष भी एकवीरा देवी संस्थान की आरती समिति की ओर से ही की सुका मेवा के प्रसादी में सहयोग देने तथा दानदाताओं को आमंत्रित किया गया, विगत 7 दिनों में मंदिर संस्थान को 3111 किलो प्रसादी के लिए दानदाताओं का वस्तु तथा नकद राशी के रुप में भरपूर सहयोग मिला है. जिसके माध्यम से मंदिर संस्थान द्वारा देवीप्रसाद की व्यवस्था की गई है. मंदिर में आने वाले सभी भक्तों इस प्रसाद का वितरण आज किया जाएगा. इस अवसर पर अध्यक्ष हरिभाऊ गावंडे, उपाध्यक्ष अभय बपोरीकर, सचिव उमेश घोंगडे, सदस्य मंगेश कुटे, धीरज गावंडे, भरत धनोड़कर, निखिल ठाकरे, प्रतिक इंगले, अजय सारस्कर, अनिरुद्ध चंदेल, आशीष खानापुरे, विनोद पांचाल, नरेंद्र शेंडे, जीतेंद्र जावरे, कुणाल मांगलेकर, मनीष देशपांडे व आदि उपस्थित थे,