अमरावती व बडनेरा स्टेशन पर जमकर हुई चेकिंग
अमरावती/दि.4- दीपावली के समय सभी रेलगाडियों में अच्छीखासी भीडभाड रहती हैं. इसका फायला उठाते हुए कई लोग बिना टिकट निकाले ही यात्रा करते है और भीडभाड की आड लेकर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने का प्रयास करते है. लेकिन ऐसे लोगों पर रेलवे के टिकट निरिक्षकों को टिकट चेकरों की कडी नजर रहती हैं. इसी के तहत अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन पर विगत 10 दिनों के दौरान 314 बेटिकट यात्रियों को पकडकर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई और उनसे 2 लाख 54 हजार का दंड टीसीएस विभाग व्दारा वसूल किया गया.
बता दे कि अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन से होकर रोजाना 50 से अधिक रेल गाडियां देश के अलग-अलग कोनों के लिए गुजरती है और इन रेलगाडियों से हजारों की संख्या मेंं यात्री यात्रा करते हैं. दीपावली पर्व के चलते 21 से 31 अक्टूबर के दौरान सभी रेल गाडियों में अच्छी खासी भीडभाड रही और इसी दौरान रेल प्रशासन ने बिना टिकट यात्रा करने वालों लोगों को पकडने के लिए रेल गाडियों से प्लेटफार्म पर विशेष अभियान छेड रखा था. उल्लेखनीय है कि, इन दिनों बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले लोगों की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही हैं. ऐसे यात्रियों को पकडे जाने के बाद रेलवे के नियामानुसार दंड भरना होता है और दंड न भरने पर रेलवे के निमानुसार कारावास की सजा भी हो सकती हैं. रेल गाडियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लागों को पकडने हेतु रेल प्रशासन व्दारा नियमित कार्रवाई की जाती है साथ ही कई बार विशेष अभियान भी चलाए जाते हैं. जिसके तहत प्लेटफार्म के साथ-साथ रेल गाडियों में हर व्यक्ति से टिकट की चेकिंग की जाती हैं. इसके अलावा रेलवे व्दारा बार-बार यह आवाहन भी किया जाता है कि वैध टिकट लिए बिना कोई भी व्यक्ति रेल गाडी में यात्रा ना करें.
दोनो स्टेशनों पर जांच
भुसाल मध्य रेल विभाग के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में शामिल रहनेवाले बडनेरा व अमरावती रेलवे स्टेशन पर दीपावली के समय टिकट की जांच का विशेष अभियान चलाया गया. जिसके लिए टीसीएस विभाग के 11 कर्मचारी काम पर लगाए गए. जिन्होंने प्रत्येक रेल गाडी से उतरने वाले हर एक यात्री के टिकट को जांचा और बिना टिकट वाले यात्रियों को पकडा.
ढाई लाख रुपयों का दंड वसूला
अमरावती व बडनेरा रेलवे स्टेशन पर दीपावली के दौरान रेल गाडियों से बिना टिकट यात्रा करने वाले साथ ही प्लेटफार्म टिकट लिए बिना रेलवे स्टेशन परिसर में घूमने वाले लोगों को पकडकर रेल प्रशासन ने ढाई लाख रुपए का दंड वसूल किया.
कितना होता हैं दंड
रेल गाडी कहां से कहां तक है उसके किराए के साथ ही बिना टिकट यात्री स्टेशन पर पकडा गया वहां तक के किराए के साथ ही 250 रुपए अतिरिक्त का दंड बिना टिकट यात्री से रेल प्रशासन व्दारा वसूल किया जाता हैं.
बिना टिकट यात्रा न करें
यात्रियों ने किसी भी रेल गाडी में बिना टिकट यात्रा नहीं करना चाहिए,साथ ही प्लेटफार्म टिकट निकालने के बाद ही रेलवेस्टेशन परिसर के भीतर प्रवेश करना चाहिए और रेल प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए. टीसीएस विभाग व्दारा बिना टिकट यात्रियों को पकडने हेतु शानदार तरीके से काम किया जा रहा हैं.