* सीपी रेड्डी द्वारा जानकारी
* कोताही करने वाले अफसरान की डिफाल्ट रिपोर्ट भेजेंगे
अमरावती /दि.16– ड्यूटी दौरान जनशिकायतों की अनदेखी करने और एफआईआर दर्ज करने में आना-कानी करने वाले शहर के कुछ थानों के अधिकारियों की डिफाल्ट रिपोर्ट भेजने की जानकारी सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने आज दोपहर मीडिया को दी. उन्होंने बताया कि, कुछ अधिकारियों की लापरवाही या मिलीभगत संपूर्ण डिपार्टमेंट को बदनाम करती है. विभाग की कार्यप्रणाली भी ऐसे से प्रभावित होती है. इसलिए भले ही इन अधिकारियों का तबादला अन्यत्र हो चुका है, उनकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. शहर में 4 दिवसीय पुलिस जनशिकायत निवारण कार्यशाला पश्चात सीपी रेड्डी जानकारी दे रहे थे.
इस समय सीपी रेड्डी के संग दोनों डीसीपी गणेश शिंदे व सागर पाटिल, 5 एसीपी, सभी थानेदार और उच्चाधिकारी उपस्थित थे. रेड्डी ने बताया कि, 4 दिवसीय कार्यशाला में 3719 मामले रखे गये थे. उनमें से 3172 अर्जियों पर सुनवाई कर उनका काम आगे बढाया गया. 11 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें फ्रॉड की 4, महिलाओं से छेडखानी की 5 और आईटी एक्ट की 2 शिकायतें शामिल है.
रेड्डी ने बताया कि, बचे हुए 630 प्रकरणों में भी संबंधितों से संपर्क किया जा रहा है. सोमवार तक इन अर्जियों का भी निपटान करने की कोशिश होगी. उन्होंने बताया कि, गाडगे नगर, नागपुरी गेट, फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में लोगों ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत की अनदेखी करने का आरोप किया था. इन मामलों में अधिकारियों का तबादला भले ही हो चुका है. किंतु डिपार्टमेंट में उनकी रिपोर्ट डिफाल्ट भेजी जाएगी.
* महिला केसेस की कार्यशाला
सीपी रेड्डी ने बताया कि, महिलाओं से संबंधित अनेक प्रकरण पेंडिंग चल रहे हैं. इसके लिए अलग से कार्यशाला आयोजित की जाएगी. जिसमें शिकायतकर्ता को बुलाकर चर्चा होगी. संबंधितों पर एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि, साइबर थाने में भी 112 प्रकरण पेंडिंग है.
* इस प्रकार रहा थाना निहाय निपटारा
थाना आवेदन निपटारा पेंडिंग केस दर्ज
राजापेठ 646 380 266 02
कोतवाली 165 154 11 01
खोलापुरी गेट 101 100 01 —
भातकुली 57 57 — —
नागपुरी गेट 116 113 03 02
बडनेरा 991 971 20 02
गाडगे नगर 1058 763 78 —
वलगांव 130 123 07 —
नांदगांव पेठ 203 125 78 —
फ्रेजरपुरा 252 198 54 01
साइबर सेल 300 188 112 02
कुल 3719 3172 630 11