जिले में डेंगू के 318 मरीज
ग्रामीण क्षेत्र में 91 और मनपा क्षेत्र में 227 पॉजिटिव
* 15 दिनों में बढे 71 मरीज
अमरावती/दि.17- रात के समय ठंड रहने के बावजूद डेंगू के मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है. 27 सितंबर तक डेंगू के मरीज जिले में 247 थे. वह अब बढकर 318 हो गए हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के 91 और मनपा क्षेत्र के 227 मरीज है.
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी के मुताबिक जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जहां बुखार के मरीज अधिक है, वहां के कुछ संदिग्धों के हर दिन रक्त नमूने जांच के हेतु लिए जाते हैं. हर दिन ऐसे 60 से 70 नमूने लिए जा रहे हैं. शनिवार और रविवार प्रयोगशाला बंद रहने से शुक्रवार तक हर सप्ताह नमूने लिए जाते हैं. गत शुक्रवार यानी 13 अक्तूबर तक ग्रामीण क्षेत्र से 742 और मनपा क्षेत्र से 690 नमूनो की जांच की गई. इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 91 और मनपा क्षेत्र के 227 ऐसे कुल 318 नमूने पॉजिटिव पाए गए है. बारिश भले ही न होती हो, लेकिन दिनोंदिन आबादी बढती रहने और सोशल डिस्टंस न रहने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. वर्ष 2021 में जिले में डेंगू के मरीज 663 थे. उस तुलना में आबादी बढने के बावजूद यह संख्या अब तक 318 है. डेंगू के इन मरीजों में से अनेक मरीज स्वस्थ हो गए हैं. आगामी दिनों में ठंड बढते ही मरीजों का प्रमाण तेजी से कम होगा, ऐसा भी डॉ. शरद जोगी ने कहा. 27 सितंबर तक अमरावती जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 247 थी. उस समय 1071 रक्त नमूनो की जांच की गई थी. इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 67 और मनपा क्षेत्र के 180 डेंगू के मरीज पाए गए थे. तत्पश्चात पिछले 15 दिनों में कुल 361 संदिग्ध मरीजों के रक्त नमूनो की जांच की गई है. इनमें 71 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 71 मरीजों में से 47 मरीज मनपा क्षेत्र के और 24 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के है. इसका मतलब साफ है कि शहर की आबादी अधिक और बाजारों में भीड भी अधिक रहने से डेंगू के मरीजों की संख्या मनपा क्षेत्र में बढी है.
* अब स्थिति होगी नियंत्रित
बारिश रुकने के बाद अब नवरात्रोत्सव शुरु होते ही ठंड शुरु हो गई है. ठंड बढते ही डेंगू के मरीजों की संख्या भी कम होगी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रित हो जाएगी.
– डॉ. शरद जोगी,
जिला मलेरिया अधिकारी