श्री संत गुणवंत बाबा का 31 वां पुण्यतिथि महोत्सव
अंबाडा गांव में निकली भव्य शोभायात्रा
अंबाडा/दि.8-श्री संत गुणवंत बाबा टेकडी दरबार में संत गुणवंत बाबा का 31 वां पुण्यतिथि महोत्सव 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित किया गया था. महोत्सव में हभप संजय महाराज की सुमधुर वाणी में कथा संपन्न हुई. श्रीराम कथा के रामचरित मानस प्रस्तावना, श्री तुलसीदास चरित्र, भारद्वाज संवाद, शंकर पार्वति विवार समारोह आदि प्रसंगों के श्रवण का लाभ भक्तों ने लिया. सप्ताह दौरान रोजाना काकडा आरती, रामधून, हरिपाठ का आयोजन किया गया था. 4 जनवरी की दोपहर 4 बजे ग्रंथपूजा होकर शाम 7 बजे से श्री संत गुणवंत बाबा की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल भक्तों को फराल का वितरण किया गया. 5 जनवरी को सुबह 9 बजे हभप संजय महाराज द्वारा गोपाल काला कीर्तन प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात भक्तों के लिए मंदिर के सभागृह में महाप्रसाद का आयोजन किया गया. महोत्सव दौरान पंचक्रोशी के संस्थान के अध्यक्षों का सत्कार किया गया.