अमरावती/दि.12-महानगरपालिका अंतर्गत प्रभाग स्वच्छता में कार्यरत ठेकेदारों द्बारा स्वच्छता के काम में लापरवाही करने पर मनपा द्बारा संबंधित ठेेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. विगत वित्तीय वर्ष में मनपा ने 23 सफाई ठेकेदारों से 32 लाख 62 हजार 416 रूपये जुर्माना वसूला है. मनपा के स्वच्छता विभाग द्बारा प्रत्येक सफाई ठेकेदार के काम की पडताल की जाती है. इस पडताल में दोषी पाये जानेवाले ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. जुर्माने की राशि संबंधित ठेकेदार के बिल से वसूल की जाती है, ऐसा मनपा उपायुक्त तथा स्वच्छता विभाग प्रमुख डॉ. सीमा नैताम ने बताया.
स्वच्छता विभाग द्बारा प्रभाग निहाय स्वच्छता के ठेके को समयावृध्दि देते वक्त ही सफाई के कामों मेें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश ठेकेदारों को जारी किए. इसके बाद भी लगभग सभी प्रभागों से स्वच्छता को लेकर शिकायतें मिलना शुरू ही है. प्रत्येक प्रभाग के ठेकेदार पर अपना काम व्यवस्थित नहीं करने को लेकर कार्रवाई की गाज गिरी है. सभी 23 ठेकेदारों पर मनपा ने कार्रवाई कर जुर्माना ठोका है. इसमें सर्वाधिक साढे तीन लाख रूपये का जुर्माना साईनगर के ठेकेदार से वसूला गया. राजापेठ के ठेकेदार से भी 3 लाख 24 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया है. वहीं जुनी बस्ती बडनेरा, नवी बस्ती बडनेरा, विलासनगर मोरबाग व जमील कॉलनी के ठेकेदारों से प्रत्येकी ढाई लाख रूपये का जुर्माना मनपा ने वसूला है. वहीं अन्य सफाई ठेकेदारों के औसतन 70 हजार से 1 लाख रूपये तक का जुर्माना वसूला गया है.