अमरावती

इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जिले में 32 चार्जिंग स्टेशन

नागपुर महामार्ग पर 2 स्टेशन का 50 प्रतिशत काम पूर्ण

अमरावती/दि.29– पर्यावरणपूरक तथा इंधन के पर्याय के रूप में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर नागरिको का आकर्षण बढ रहा है. दिनों दिन जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ रही है. इसे देखकर वाहनों को चार्ज करने के लिए महावितरण जिले में 32 चार्जिंग सेंटर स्थापित करेगा. नागपुर महामार्ग पर मोझरी व तिवसा यहां चार्जिंग सेंटर का काम लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है. वहीं 30 चार्जिंग सेंटर प्रस्तावित है. जिसका काम जल्द ही शुरू किया जायेगा.
जिले में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन निर्माण कार्य की शुरूआत की गई है. दो चाजिर्ंंग स्टेशन मोझरी व तिवसा में निर्माण किए जा रहे है. उसी दृष्टि से महावितरण द्बारा इलेक्ट्रिक स्टेशन को बिजली से जोडने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बढता प्रदूषण को देखते हुए केन्द्र व राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल किए जाने का आवाहन किया है. उसी के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की निर्मिति, बिक्री तथा चार्जिंग सेेंटर के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर नागरिको को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
ई- दुपहिया वाहन को 10 हजार रूपये तीन पहिया ऑटो व माल वाहक वाहन को 30 हजार ई- 4 पहिया कार को 1 लाख 50 हजार ई- चार पहिया माल वाहक वाहन को 1 लाख रूपये एसटी ई- बसेस को अधिक से अधिक 20 लाख रूपये प्रोत्साहन अनुदान दिया जा रहा है. महामार्ग पर मोझरी स्थित 33 केवी उपकेन्द्र के समीप तथा तिवसा यहां 33 केवी केन्द्र के पास चार्जिग सेंटर का काम शुरू है.
* 2 चार्जिंग स्टेशन का काम शुरू
महामार्ग पर स्थित तिवसा व मोझरी सब स्टेशन के पास चार्जिग स्टेशन का काम शुरू किया गया है. 50 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है. अभी 30 स्टेशन प्रस्तावित है. जिले में 32 चार्जिंग स्टेशन महावितरण द्बारा प्रस्तावित किए गये है.
फूलसिंग राठोड, जनसंपर्क अधिकारी, महावितरण
* ‘पॉवर अप’ मोबाइल अ‍ॅप विकसित
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती संख्या को देखते हुए चार्जिंग स्टेशन की वर्तमान स्थिति भौगोलिक निर्देशों की जानकारी देने के लिए ‘पॉवर अप’ मोबाइल अ‍ॅप विकसित किया गया है. इस अ‍ॅप के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हुई. चार्जिंग स्टेशन का अंतर भी इस अ‍ॅप के जरिए दिखाई देगा. –

Related Articles

Back to top button