* नौकरीपेशा के खातेदार भी रडार पर
* अपात्रों ने पीएम किसान का 32 करोड का लिया लाभ
अमरावती/दि.18– शासकीय व अर्धशासकीय कर्मचारी व आयकरदाता किसान पीएम किसान योजना के लिए अपात्र रहने के बावजूद जिले में 26212 लोगों ने लाभ लिया है. अब यह रकम वसूल करने के लिए राजस्व विभाग व्दारा संबंधितों को नोटिस देना शुरु किया गया है. लिया गया लाभ वापस न लौटाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी नोटिस के जरिए दी जा रही है.
पीएम किसान सन्मान योजना के जरिए पात्र लाभार्थियों को वर्षभर में तीन चरणों में प्रत्येक 6 हजार का लाभ दिया जा रहा है. इस योजना में अब तक 2 हजार रुपए की 14 किश्त किसानों को मिली है. दिसंबर 2019 से इस योजना पर जिले में अमल हो रहा है. पहली किश्त 328523 किसानों को मिली. पश्चात योजना के लाभार्थी कम होते गए. 14वीं किश्त 97687 किसानों को मिली. इस दौरान पहले 8 किश्तों तक 3 लाख किसानों को लाभ मिला है. योजना में अपात्र किसानों की संख्या अधिक रहने से शासनस्तर पर जांच की गई. इसमें 26216 किसान शासकीय व अर्धशासकीय कर्मचारी व आयकर अदा करने वाले पाए गए. इस कारण इन खातेदारों का लाभ बंद किया गया और उनके व्दारा लिए गए लाभ के 31.55 करोड की वसूली अब की जा रही है.
* 2132 लाभार्थियों ने लौटाए 1.69 करोड
योजना में अपात्र लाभार्थियों से रकम वसूल करने की प्रक्रिया 2 साल से शुरु है. अब इस प्रक्रिया को गति मिली है. इस दौरान जिले के 2132 किसानों ने 1 करोड 68 लाख 73 हजार रुपए शासन के पास जमा कर दिए है और शेष 24084 लाभार्थियों से 29.68 करोड की रकम वसूल करने के लिए अब राजस्व विभाग नोटिस दे रहा है.
* तहसील निहाय अपात्र कर्मचारी, आयकरदाता किसान
तहसील संख्या
धामणगांव 2126
धारणी 771
चांदूर रेलवे 1669
तिवसा 2276
चिखलदरा 349
अचलपुर 2277
नांदगांव खंडेश्वर 2852
वरुड 2306
दर्यापुर 2646
चांदूर बाजार 1935
भातकुली 2183
अंजनगांव सुर्जी 1906
मोर्शी 1562
अमरावती 1288