अमरावती

अमरावती संभाग में अतिवृष्टि से 32 की मौत

3 हजार 958 परिवार बाधित, 10 मृतकों के परिजनों को प्रति 4 लाख की मदद

अमरावती/दि.28 – अमरावती संभाग के पांच जिलों में 1 जून से 23 जुलाई तक 3 हजार 958 परिवार के 13 हजार 682 लोग बाधित हुए है तथा 32 लोगों की मौत हुई है तथा 14 लोग जख्मी हुए है. अब तक अतिवृष्टि में मृत हुए 10 लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से प्रति 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी गई है.
संभाग में यवतमाल जिले में सर्वाधिक 12, अमरावती 8, अकोला 6, बुलढाणा 5, वाशिम जिले में 1 की मौत हुई है. 8 व्यक्ति बाढ में बह गए थे. अमरावती में सबसे ज्यादा 4, अकोला 3 व यवतमाल जिले के 1 व्यक्ति का समावेश है. जबकि गाज गिरने से 19 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सर्वाधिक यवतमाल जिले के 11 लोगों का समावेश है. अमरावती 4, अकोला 2, बुलढाणा जिले के 2 लोगों का समावेश हैं. अमरावती संभाग के वाशिम जिले में 38.88 लाख रुपए के सार्वजनिक व निजी संपत्ति का नुकसान हुआ है. अमरावती संभाग में नैसगिक आपदा से 21 तहसील तथा 622 गांव बाधित हुए है. उसमें सर्वाधिक यवतमाल जिले के 10 तहसील, अमरावती 8, अकोला 2, वाशिम जिले की 1 तहसील का समावेश है. अमरावती जिले में सर्वाधिक 307 गांव बाधित हुए है तथा अकोला 283, यवतमाल 27, बुलढाणा 4 तथा वाशिम जिले का 1 गांव बाधित हुआ है. 3 हजार 958 परिवार बाधित हुए. अकोला जिले के सर्वाधिक 3 हजार 862 परिवारों का समावेश है तथा अमरावती 92, बुलढाणा 3 तथा वाशिम जिले के 1 परिवार का समावेश है.
नैसर्गिक आपदा से 1 जून से 27 जुलाई तक अमरावती संभाग के 62,255.00 हेक्टेअर जमीन की फसल बारिश से पूरी तरह बह गई. उसमें सर्वाधिक अमरावती जिले की 13,778 हेक्टेअर जमीन का समावेश है. अकोला 7,319 हेक्टेअर, यवतमाल 8,957 हेक्टेअर, वाशिम 1,525 हेक्टेअर जमीन की फसल बह गई. संभाग में 62,255 हेक्टेअर खेती फसलों का भारी नुकसान हुआ है. इसमे सर्वाधिक अकोला जिले के 54,432 हेक्टेअर की खेती फसलों का नुकसान हुआ है. अमरावती 4,049 हेक्टअर, यवतमाल 103 हेक्टेअर, सर्वाधिक अकोला 54,432 हेक्टेअर तथा वाशिम जिले के 3,711 हेक्टेअर खेती फसलों का नुकसान हुआ हैं. नैसर्गिक आपदा में संभाग में 35 दुधारु जानवरों की मौत हुई तथा 117 छोटे दुधारु जानवरों की भी मौत हुई है. 37 बैलों की मौत हुई हैं तथा छोटे 6 जानवरों की मौत हुई हैं. जिसमें सर्वाधिक अकोला जिले में 13 बडे दुधारु जानवरों की और 64 छोटे दुधारू जानवरों की मौत हुई है. अमरावती में बडे 5 व छोटे 2, यवतमाल में बडे 4 व छोटे 29, बुलढाणा में बडे 12 व छोटे 16 तथा वाशिम जिले में बडे 1 व छोटे 6 जानवरों की मौत हुई है.

Related Articles

Back to top button