
-
लोगों की लापरवाही से मुके जानवरों की मौत
-
किसान को करीब ४ लाख का नुकसान
तलवेल प्रतिनिधि/ दि.१ – चांदुर बाजार तहसील के खराला में दो बकरी पालने वाले चरवाहों की ३२ बकरियां रेलगाडी के निचे कट गई. जिसमें से अधिकांश बकरियों की मौत हो गई और कुछ गंभीर रुप से घायल है. इस हादसे में दोनों चरवाहे भी मामुली रुप से घायल हो गए. उनका करीब ३-४ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. बीते कुछ माह से कोरोना महामारी के कारण रेलगाडियां बंद की गई है. हाल ही में कुछ दिन पहले सीमित दायरे में सीमित रेलगाडियां शुरु की गई. सोमवार की दोपहर ३.३० बजे दो चरवाहे अपनी बकरिया लेकर दोपहर के समय चराने के लिए गए थे. रेल पटरिया पार करते समय अचानक तेज गति से रेलगाडी आती दिखाई दी. मगर बकरी व चरवाहे पुल पर से जा रहे थे, जिससे बकरियों को बचाना असंभव था तब दोनों ने पुल से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई परंतु बकरियों को नहीं बचा पाये.
फिर भी हो रही लापरवाही
संचारबंदी और लॉकडाउन शुरु रहते समय १७ मजदूरों की रेलगाडी के निचे आ जाने से मौत हो गई. इसके बाद रेलवे व्दारा नागरिकों से रेलवे टै्रक का उपयोग न करने का आग्रह किया गया था, लेकिन नागरिक फिर भी लापरवाही कर रहे है. खराला में चरवाहों की लापरवाही के चलते ३२ बकरियों की मौत हो गई.