* लगातार जारी रहेगा बिजली विभाग का अभियान
अमरावती-दि. 9 माह के पहले ही सप्ताह अमरावती शहर के कडबी बाजार और भाजी बाजार परिसर में बिजली महावितरण कंपनी की ओर से अलग-अलग जगह छापे मारे. जिसमें 32 लाख रुपए की बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ. बडे पैमाने में की जा रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली महावितरण कंपनी लगातार यह छापामार अभियान जारी रखेगी.
कडबी बाजार और भाजी बाजार परिसर में ताजनगर, चित्रा और इमाम नगर फिडर व्दारा बिजली आपूर्ति की जाती है. जिसकी बिजली चोरियां काफी तेजी से हो रही है. बिजली का नुकसान औसतन 67 प्रतिशत पर जा पहुंचा है. इसी तरह बिजली चोरी के कारण बिजली का लोड ज्यादा बढ जाने से शार्टसर्कीट होकर बिजली आपूर्ति बंद होने के मामले ज्यादा बढ गए है. इसकी परेशानी वक्त पर बिजली बिल भरने वाले ग्राहकों को भुगतना पडता है. महावितरण को लाखों का नुकसान हो रहा है. इस वजह से अब आगे अधिक्षक अभियंता दिलीप खानंदे के मार्गदर्शन में कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर और अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे के नेतृत्व में इस क्षेत्र में रोजाना बिजली चोरी पकडने का उद्देश्य दिया गया है. बिजली मीटर में छेडछाड कर बिजली ुचुराने पर दल ने 67 जगह छापा मारा. 32 लाख रुपए की 1 लाख 81 हजार 900 युनिट बिजली चोरी पकडकर संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया.