अमरावतीमुख्य समाचार

2 वर्ष में 32 प्रतिशत व्यावसायिक कॉलेज बंद

पदवीका अभ्यासक्रम के 60 पदवी कॉलेज में 36 फीसदी कमी

अमरावती/दि.31-एक ओर राज्य में स्कील एजुकेशन को लेकर बडे-बडे दावे किये जा रहे है. दुसरी ओर राज्य में तांत्रिक व व्यावसायिक शिक्षण क्षेत्र का बूरा हाल है. वर्ष 2019-20 से अब तक याने 2 वर्ष के शैक्षणिक सत्र में 32 प्रतिशत व्यावसायिक कॉलेज बंद हो गये है. कुछ वर्ष पहले तक राज्य में कॉलेजों की बाहर सी आ गई थी. लेकिन कोरोना के कारण शिक्षा संस्था चालकों को भी कठिनाई आकर कॉलेज चलाना कठिन हो गया. जिससे उन्होंने कॉलेज बंद करने का फैसला लिया.
एसआईसीटीई ने जारी किये ब्यौरे के समय यह जानकारी सामने आई है. जिसके तहत राज्य में एसआईसीटीई के मान्यता रहने वाले 1 हजार 606 कॉलेज थे. वर्ष 2020 में कोरोना का कहर बरपा और शिक्षा प्रणाली को बडा झटका लगा. जिससे इन महाविद्यालयों की संख्या 259 से घटकर 1 हजार 334 पर आयी. तो वर्ष 2021-22 में यह संख्या और कम होकर 1 हजार 210 इतनी रह गई है.

* पदवीका अभ्यासक्रम में सर्वाधिक घट
2 वर्ष में पदवीका अभ्यासक्रम के महाविद्यालयों में अधिक घट देखी गई. वर्ष 2019-20 में 796 कॉलेज थे. इनमें कमी आकर यह संख्या 495 इतनी रह गई. यह घट 60.80 प्रतिशत इतनी है. वहीं पदवी महाविद्यालय में 2 वर्ष में 36.90 प्रतिशत की घट हुई है. वहीं पदयुत्तर अभ्यासक्रम के कॉलेजों में 0.88 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है.

वर्ष        कॉलेज
2019-20 1606
2021-22 1210

* पदवी-पदविका-पदव्युत्तर कॉलेज
कॉलेज 2019-20 2021-22
पदवी 690 504 (36,90)
पदव्युत्तर 686 680
पदविका 796 495

* अभ्यासक्रम वार कॉलेज
अभ्यासक्रम                  2019-20      2021-22
अप्लाईड आर्ट एण्ड क्राफ्ट   11              11
आर्किटेक्चर एण्ड प्लॅनिंग   23              14
डिझाईन                         4                 6
अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान      711             668
व्यवस्थापन                    367             399
एमसीए                          96              108
फार्मसी                           551            184
होटल मैनेजमेंट                17              16

Related Articles

Back to top button