अमरावती

हरीना नेत्रदान फाउंडेशन को सौंपी 32 हजार की सहायता राशि

अंबापेठ राजस्थानी महिला मंडल का सामाजिक उपक्रम

अमरावती/दि.2 – नेत्रहीनों के ऑपरेशन के लिए हरीना नेत्रदान फाउंडेशन को अंबापेठ राजस्थानी महिला मंडल द्बारा 32 हजार रुपए की सहायता राशि सौंपी गई. अंबापेठ राजस्थानी महिला मंडल की शीला चांडक द्बारा 10 हजार रुपए बैंक में फिक्स डिपॉजिट किए गए थे. जिसमें डिपॉजिट की रकम बढकर 28,675 रुपए हो गई थी. यह राशि किसी सामाजिक कार्य के लिए दिए जाने का निर्णय राजस्थानी महिला मंडल द्बारा लिया गया और तय किया गया कि यह राशि हरीना नेत्रदान फाउंडेशन को दी जाए. यह राशि आंखों के ऑपरेशन के लिए काम आएगी.
जमा की गई राशि 28,675 में में शीला चांडक ने स्वयं अपने पास से 3325 रुपए मिलाकर 32 हजार रुपए की सहायता राशि हरीना नेत्र दान फाउंडेशन का प्रदान की. इस राशि से दो लोगों के आंखों का ऑपरेशन हो सकता है. सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य इस पंक्ति को साकार करते हुए अंबापेठ राजस्थानी महिला मंडल द्बारा यह सराहनीय कार्य किया गया. जिसमें राजस्थानी महिला मंडल की पुष्पा मालू, शीला चांडक, शेवंती मुंधडा, शारदा मालपानी, गोमती राठी की उपस्थिती में हरीना फाउंडेशन की सदस्या रश्मी नावंदर को 32 हजार रुपए की राशि सौंपी गई. हरिना फाउंडेशन की ओर से राजस्थानी महिला मंडल द्बारा आभार व्यक्त किया गया.

Back to top button