अमरावती

चार दिनों की अतिवृष्टि से हुए 32 गांव बाधित

7 व्यक्ति मृत,16 मवेशियों की मृत्यु, 628 घरों में पानी

अमरावती-/दि.13 अगस्त महीने में लगातार चार दिनों तक हुई अतिवृष्टि के कारण जिले के 33 गांव बाधित हुए. नदी-नालों में बाढ़ आने से 628 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे 600 परिवारों को स्थलांतरित किया गया. इस आपत्ति में सात लोगों की मृत्यु हो गई वहीं 16 मवेशी मृत हुए है. इनमें सर्वाधिक नुकसान वरुड तहसील मेें हुआ है.
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 7,8,9 व 10 अगस्त को जिले में हुई अतिवृष्टि के कारण मोर्शी तहसील में 13, अचलपुर 13, वरुड 3 व तिवसा,धामणगांव रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर व अंजनगांव सुर्जी तहसील में प्रत्येकी एक गांव बाधित हुआ.
नदी-नालों में बाढ़ आने के कारण वरुड तहसी में 600 व धारणी तहसील में 38 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इसके कारण वरुड तहसील के 600 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर स्थलांतरित किया गया है. इस आपत्ति में वरुड व नांदगांव तहसील में प्रत्येकी 2, तिवसा, मोर्शी व अंजनगांव सुर्जी तहसील में प्रत्येकी एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
वरुड तहसील में 16 पालतु मवेशियों की मृत्यु हुई है. जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिक सर्वेक्षण पूर्ण किये जाने की जानकारी है. ग्रामीण भाग में अब मदद की प्रतीक्षा है.
बॉक्स
588 घरों का नुकसान
चार दिनों की अतिवृष्टि के कारण वरुड तहसील में 430, मोर्शी तहसील में 79, धामणगांव 5, नांदगांव खंडेश्वर 1,अचलपुर 57, चिखलदरा 13 व धारणी तहसील में 3 घर क्षतिग्रस्त हुए है. बावजूद इसके वरुड तहसील के 1400 हेक्टर की खेती फसलों का नुकसान हुआ है. बाधित परिवारों को सानुग्रह अनुदान दिया जाएगा.

Back to top button