अमरावती

अमरावती तहसील के 32 गांवों को मिलेगा शुद्धजल

विधायक एड. यशोमती ठाकुर के हाथों जलापूर्ति योजना का भूमिपूजन

अमरावती/दि.17– जलजीवन मिशन अंतर्गत 32 गांव जलापूर्ति योजना का जिले के पूर्व पालकमंत्री व विधायक एड. यशोमती ठाकुर के हाथों भूूमिपूजन किया गया. स्थानीय शासकीय छात्रावास के जिप प्राथमिक मराठी शाला के प्रागंण में इस शाला का भूमिपूजन किया गया. अमरावती तहसील के 32 गांव को इस योजना से शुद्ध जलापूर्ति होने वाली हैं.
नांदगांव पेठ के शासकीय छात्रावास और विजयानगर में पानी की टंकी का निर्माण किया जानेवाला हैं. शुक्रवार को तहसील के शेवती, पिंपलझीरा, माहुली जहांगीर, नांदगांव पेठ, टाकली आदि गांव में 32 गांव जलापूर्ति योजना का विधायक यशोमती ठाकुर के हाथों भूमिपूजन किया गया. पिछले 10 से 12 साल से इस प्रकल्प के लिए प्रयास किए जा रहे थे. आखिरकार 32 गांवों को शुद्धजल देने के कार्य को सफलता मिली है इस कारण यह यादगार क्षण रहने की जानकारी विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने दी.
नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत की तरफ से आयोजित इस भूमिपूजन समारोह के फलक का एड. यशोमती ठाकुर के हाथों अनावरण किया गया. इस अवसर पर राजीव गांधी निराधार योजना के तहसील अध्यक्ष हरिश मोरे, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश बोडखे, सरपंच कविता डांगे, उपसरपंच मजहर खान, ग्रामविकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, मंगेश तायडे, ग्राम पंचायत सदस्य विभा देशमुख, मंदा कापडे, नजमा सलमान सुलताना, हमीद शाह, वृषाली इंगले, उर्मिला गायगोले, वंदना भटकर, आशा चंदेल, जगदीश इंगोले, शाकीर परवेज मो. साबीर, छत्रपति पटके, बालासाहब राउत, किशोर नागापुरे, विनोद डांगे, बापूराव सदावर्ते, शशी बैस, भाउराव कापडे, सुमीत कामले, पंकज शेंडे, अमित यादव, मनीष बोडखे, अविनाश यावले, दिनेश धर्मे, नंदू कुकडे, शेख तौफीक, मिराज पठान, हमीद शाह, गणेश धर्मे, दिलीप सोनोने, पंकज देशमुख सहित परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

* बोर नदी प्रकल्प नवसंजीवनी
3 वर्ष पूर्व वालकी मार्ग पर स्थित बोर नदी प्रकल्प पूर्ण हो गया हैं. इस प्रकल्प के कारण किसानों के सिंचन का प्रश्न तथा 32 गांव की जलापूर्ति का प्रश्न हल होने वाला हैं. ग्रामवासी और किसानों के लिए यह प्रकल्प नवसंजीवनी देने वाला साबित होने वाला हैं.

Related Articles

Back to top button