अमरावती

रेलगाडी से गिरकर 32 वर्षिय मजदूर की मौत

बडनेरा रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के रेलवे ट्रेैक की घटना

मिर्गी की बीमारी से प्रभावित था बबलू धनुउराव
अमरावती- / दि.30  बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन ओवर ब्रिज के रेलवे ट्रैक पर एक मजदूर की दौडती रेलगाडी से गिरकर मौत हो गई. बबलू धनुउराव मिर्गी की बीमारी से प्रभावित था. इसी चक्कर में मिर्गी आकर रेलगाडी से गिरने का अनुमान लगाया गया है. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.
बबलू लकडा धनुउराव (32, जरवा, जिला हाजिरबाग, झारखंड) यह रेलगाडी से गिरकर मरने वाले मजदूर का नाम है. शिकायतकर्ता अशोक छोटू प्रजापति (30, जरवा, जिला हाजिरबाग, झारखंड) ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार वे मजदूरी का काम करते है. वे 25 नवंबर की सुबह 11 बजे बबलू और पांच से छह मजदूर हजारी बाग से नाशिक के लिए गितांजली एक्सप्रेस से रवाना हुए थे. इसके बाद बबलू का दौडती रेलगाडी में मिरगी का दौरा आया. वह फे्रश हो जाने के बाद ठिक हो गया. 26 नवंबर की सुबह 11 बजे बाथरुम जाने का कहकर उनके पास से गया. परंतु काफी समय बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटा. रेलगाडी में उसकी खोज की, पता नहीं चला. शाम 6 बजे नाशिक रेलवे स्टेशन पर भी खोजा, मगर कोई खबर नहीं लगी. 27 नवंबर की 6 बजे बडनेरा रेलवे पुलिस से बडनेरा पुलिस थाने में खबर दी गई. तब उन्हें लोकेशन मिला. वे बडनेरा पहुंचकर रेलवे स्टेशन के ओवरब्रीज के पास पहुंचे. रेलवे ट्रैक की झाडियों में उसके दोस्त बबलू की लाश दिखाई दी. छोटू प्रजापति की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने के बाद पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button