अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में 320 संस्थाएं संभाल रही लोगों का धन

मिलता है बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज

अमरावती / दि. 28– जिले में 320 पत संस्था, नागरी बैंक कार्यरत है. जिसमें हजारों खातेधारकों के करोडों रूपए जमा है. इस जमापूंजी की साज संभाल यह पत संस्थाएं कर रही है. जिसमें 222 संस्थाएं ऐसी है जो नोकरी पेशा लोगों से जुडी है. उल्लेखनीय बात यह है कि पैसे का मामला आया तो सबसे पहले विश्वसनीयता देखी जाती है. ऐेसे में बता दे कि अमरावती की उपरोक्त संस्थाओं पर कोई गंभीर केसेस दर्ज नहीं है.
अधिक ब्याज दर के कारण लोग बैंक की बजाय पत संस्थाओं में रकम जमा कराते हैं. इनमें कई लोग विशेषकर सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मी होते हैं. संस्थाएं उनके पैसे ब्याज से देकर इन खातेधारकों को लाभांश देती है. पत संस्थाओं में पैसा अटक जाए तो फिर उसे वापस पाने के लिए मशक्कत करनी पडती है. वरिष्ठ नागरिक पत संस्था के चक्कर काटते रह जाते हैं. इसलिए आवश्यक सावधानी बरतना ठीक रहता है.
विश्वास का जतन
जिले में पत संस्थाओं ने लोगों के भरोसे का जतन किया है. किसी भी पत संस्था पर अपराध दर्ज नहीं है. इससे पहले कुछ पत संस्था अवसायन में गई थी. उनमें खातेधारकों का धन किश्तों मेें लौटाया जा रहा है.
बैंक की तुलना में ब्याज
पत संस्था में राष्ट्रीय बैंकों की तुलना में ब्याज अधिक मिलता है. इसलिए लोग ऐसी संस्थाओं में एफडी करवाते हैं. लगभग सभी संस्थाएं एफडी की अवधि पूर्ण होने पर ब्याज सहित राशि लौटाती है. जिले में नौकरी पेशा लोगों की 222 एवं 25 नागरी पत संस्था और 73 अन्य नागरी पत संस्था रहने की जानकारी उप निबंधक कार्यालय से दी गई.
सावधानी से करें निवेश
कुछ पत संस्था अवसायन में गई है. ऐसे में संस्थाओं से किश्तों में धन लौटाया जा रहा है. इसलिए यह बारंबार आवाहन किया जाता है कि पत संस्था में नागरिक सावधानी से निवेश करें. ताकि उनका धन सुरक्षित रहे और उन्हें अच्छा खासा ब्याज या रिटर्न प्राप्त होवें.

Back to top button