70 दिन में 85 कैम्प के जरिए संकलित हुआ 3203 यूनिट रक्त
सांसद रक्तदान अभियान ने बनाया रक्त संकलन का अनूठा रिकॉर्ड

* जिले सहित नागपुर तक की रक्त किल्लत हुई दूर
* केंद्रीय मंत्री शाह व भाजपाध्यक्ष नड्डा तक पहुंची खबर
* दोनों नेताओं ने इस अनूठे उपक्रम की जबरदस्त सराहना की
* अमरावती मंडल व मातृभूमि है इस अभियान के मीडिया पार्टनर
अमरावती/दि. 11 – भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने वर्ष 2025 के प्रारंभ में नववर्ष का संकल्प लेते हुए पूरे सालभर रक्तदान अभियान चलाने और रोजाना ही कहीं ना कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन करने की घोषणा की थी. जिसके तहत 1 जनवरी 2025 से अमरावती जिले में सांसद रक्तदान अभियान का प्रारंभ हुआ था. जिसे शुरु हुए आज पूरे 70 दिन हो चुके है और इन 70 दिनों के दौरान रक्तदान शिविर के आयोजन में एक दिन का भी नागा नहीं पडा. उलटे कई बार तो ऐसा हुआ कि, एक ही दिन के दौरान इस अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर दो या तीन रक्तदान शिविर आयोजित हुए. जिसकी बदौलत इन 70 दिनों के दौरान आयोजित हुए रक्तदान शिविरों की संख्या 85 पर जा पहुंची और इन रक्तदान शिविरों के जरिए इन 70 दिनों के दौरान 3203 यूनिट रक्त संकलित करते हुए जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक सहित धारणी के उपजिला अस्पताल की ब्लड बैंक तथा नागपुर की लाईफ लाईन ब्लड बैंक को रक्त की आपूर्ति उपलब्ध कराई गई. जिसके जरिए रक्त की जरुरत में रहनेवाले गंभीर स्थितिवाले मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हुआ.
उल्लेखनीय है कि, सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा 1 जनवरी 2025 से शुरु किए गए इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा सबसे पुराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाते हुए निस्वार्थ भाव से इस अभियान के तहत आयोजित होनेवाले रक्तदान शिविरों की विस्तृत खबरों का रोजाना प्रकाशन किया जाता है. जिससे उत्साहित होकर और प्रेरणा लेकर अन्य कई लोग भी इस रक्तदान अभियान के साथ लगातार जुड रहे है. जिसकी बदौलत यह रक्तदान अभियान निरंतर ही आगे बढते हुए नीत नए कीर्तिमान रचता चला जा रहा है. खास बात यह भी है कि, विगत 70 दिनों से लगातार चल रहे इस रक्तदान अभियान की खबर व जानकारी अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जेपी नड्डा तक जा पहुंची है तथा दोनों ही नेता इस उपक्रम तथा इसके साथ जुडे दोनों अखबारों के समर्पित सेवाभाव से अच्छे-खासे प्रभावित भी हुए तथा दोनों नेताओं ने दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि की सराहना करने के साथ ही सांसद रक्तदान अभियान के साथ जुडे प्रत्येक व्यक्ति की प्रशंसा की ैहै.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले को रक्तदाताओं की नगरी कहा जाता है तथा यहां पर कई लोग सामाजिक सेवाभाव के तहत अपने सुख-दुख के प्रसंगो में रक्तदान शिविर का आयोजन करते है. इसके अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी कुछ विशेष मौकों पर बडे-बडे रक्तदान शिविरों का आयोजन करते हुए एक साथ 100 यूनिट से अधिक रक्त संकलित किया जाता है. परंतु एक ही समय पर एक साथ काफी अधिक पैमाने पर रक्त संकलन हो जाने की स्थिति में ब्लड बैंकों के समक्ष अतिरिक्त स्टोरेज की समस्या पैदा हो जाती है. क्योंकि रक्त को एक निश्चित अवधि तक ही संकलित करके रखा जा सकता है. ऐसे में कभी-कभी ब्लड बैंकों में जरुरत से अधिक रक्त संकलित हो जाया करता था और कभी-कभी रक्त की बडे पैमाने पर किल्लत पैदा हो जाया करती थी. इस बात को ध्यान में रखते हुए पेशे से निष्णात चिकित्सक रहनेवाले डॉ. अनिल बोंडे ने रोजाना 25 से 30 यूनिट रक्त संकलित करते हुए ब्लड बैंको को उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय कर नए साल के पहले दिन से जिले में सांसद रक्तदान अभियान शुरु करने का संकल्प लिया था. जिसके तहत 1 जनवरी से लेकर 10 मार्च 2025 तक 70 दिनों के दौरान जिले में अलग-अलग स्थानों पर 85 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया और इन रक्तदान शिविरों के जरिए इन 70 दिनों के दौरान 3203 यूनिट रक्त संकलित करने में सफलता हासिल की गई.
इस संदर्भ में सांसद रक्तदान अभियान के साथ सांसद प्रतिनिधि के तौर पर जुडी वैदेही उपासने द्वारा बताया गया कि, इस अभियान के तहत संकलित 3203 यूनिट में से करीब 2500 यूनिट रक्त जिला सामान्य अस्पताल की ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया. साथ ही करीब 250 यूनिट रक्त आदिवासी बहूल धारणी के उपजिला अस्पताल की ब्लड बैंक को दिया गया. इसके अलावा शेष रक्त नागपुर की लाईफ लाईन ब्लड बैंक के सुपूर्द किया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, अमरावती के कई कैंसर, किडनी व एनिमिया की बीमारी से पीडित मरिजों को इलाज हेतु नागपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया जाता है. जिन्हें वहां पर रक्त की जरुरत पडती है और अधिकांश मरीजों द्वारा रक्त हेतु नागपुर की लाईफ लाईन ब्लड बैंक से संपर्क किया जाता है. ऐसे में उक्त ब्लड बैंक में रक्त की कोई किल्लत न हो इस बात के मद्देनजर सांसद रक्तदान अभियान के तहत संकलित होनेवाले रक्त को जरुरत के मुताबिक नागपुर की लाईफ लाईन ब्लड बैंक को भी दिया जाता है.
* इन गणमान्य की भूमिका बेहद उल्लेखनीय
राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना से पूरे साल भ चलाने हेतु शुरु किए गए सांसद रक्तदान अभियान को सफल बनाने हेतु कई लोगों की भूमिका को बेहद उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण कहा जा सकता है. इसके तहत जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ अधिकारी डॉ. सुरेश आसोले, इर्विन अस्पताल की ब्लड बैंक के रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ. आशीष वाघमारे तथा जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद तायडे व योगेश पानझोडे के साथ ही सांसद रक्तदान अभियान समिति के साथ जुडे सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा इस रक्तदान अभियान को सफल बनाने हेतु महत्प्रयास किए जा रहे है.
* रक्तदान हेतु इनसे करें संपर्क
बता दें कि, सांसद रक्तदान अभियान के तहत दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि की मीडिया पार्टनरशीप में नये साल के पहले दिन से शुरु हुए रक्तदान महायज्ञ हेतु डॉ. वसुधा बोंडे की अध्यक्षता में रक्त संकलन समिति का गठन किया गया है. जिसमें नितिन गुडधे (7745060641), मंगेश खोंडे (9823062444), डॉ. महेंद्र राउत (9604945562), नितिन गुर्जर (9975131016), मुरली माकोडे (9860943536), राहुल जाधव (9657475076), कन्हैया मित्तल (7770070070), प्रीति तट्टे (9773913749), वैदेही उपासने (9175297809), मोहन जाजोदिया (8830822842) का समावेश किया गया है. रक्तदान शिविर आयोजित करने हेतु इन सभी समिति सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है.