दर्यापुर बसस्थानक के ३२४ कर्मचारियों को जून महिने का वेतन नहीं
अप्रैल महिने में पूर्ण,मई महिने में ५० फीसदी ही मिली तनखा
प्रतिनिधि/दि.२५
अमरावती-प्रवासियों की सेवा में दिनरात एक करनेवाली लालपरी (एसटी)कोरोना काल में अडचन में आ गई है. लॉकडाऊन के चौथे चरण में शासन द्वारा दिए गये आदेशानुसार जिला अंतर्गत २२ मई से बससेवा शुरू कर दी गई है.किंतु प्रवास नहीं कर रहे जिससे एसटी महामंडल को दिनों दिन आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. जुलाई महिना खत्म होने को है. किंतु अभी तक दर्यापुर बसस्थानक के कर्मचारियों को जिसमें मॅकेनिकल, कर्मचारी, बसचालक, बसवाहक का समावेश है. इन ३२४ कर्मचारियों को जून माह का वेतन नहीं मिला. जिससे कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.
संपूर्ण देश सहित राज्य में भी कोरोना का प्रादुर्भाव तेज गति से बढ़ रहा है. बाधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिससे नागरिक प्रवास नहीं कर रहे है. परिणामस्वरूप यातायात पर विपरित परिणाम पड़ रहा है. जिन कर्मचारियों को आर्थिक उत्पन्न नहीं है. उनको वेतन देना औघड हो गया है. राज्य सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता के माध्यम से महामंडल के कर्मचारियेां को अप्रैल माह का पूर्ण वेतन दे दिया गया है तथा मई महिने में केवल ५० फीसदी ही तनखा कर्मचारियों को दी गई. बसों की फेरिया कम हो जाने की वजह से एसटी महामंडल अडचन में आ गया है. परिणामस्वरूप जुलाई महिना खत्म होने को है. किंतु इन कर्मचारियों को जून महिने का वेतन नहीं मिल पाया है. शासन ठोस निर्णय लेकर इन्हें नियमित वेतन दे, ऐसी मांग राज्य मार्ग परिवहन महामंडल के कर्मचारी कर रहे है.