अमरावती

दो माह में जिले में बेचे गए ३२८६ वाहन

ढाई हजार मोटरसाइकिले, ४३२ कार व १४० टैक्टरों की बिक्री

प्रतिनिधि/ दि.२२
अमरावती– कोरोना संक्रमण टालने के लिए सरकार की ओर से विगत २३ मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था. इस लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र पर पडा है. बावजूद इसके कोरोना काल में जिले में १९ मई से १९ जुलाई इन दो माह में तकरीबन २ हजार ५०१ मोटरसाइकिले, ४३२ कार सहित कुल ३ हजार २८६ वाहनों की बिक्री हुई है. यहां बता दे कि, कोरोना का फैलाव धीरे-धीरे देश और राज्य में फैलने के बाद अब घरों तक पहुंच गया है. कोरोना का संक्रमण ना बढे इसलिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. बावजूद इसके कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ रहा है. पूरे १०० दिनों तक मेडिकल क्षेत्र व उससे संबधित व्यवसाय को छोड सभी क्षेत्रों का व्यावहार पूरी तरह से ठप्प था. जिससे देश के व्यापार की स्थिति कमजोर हो गई थी. हालांकि वाहन बिक्री पर इसका ज्यादा परिणाम नहीं हुआ है. लॉकडाउन अनलॉक होने के बाद तेजी से वाहन बिक्री शुरु हो गई है. बीते दो माह की अवधि में ३ हजार २८६ नए वाहन सडकों पर आए है. बीते वर्ष इसी दौर में ५०४ कार और इस बार ४३२ कार की बिक्री हुई है. इस बार टै्रक्टर की भी बिक्री अच्छी खासी हुई है. लगभग १२५ से १४० टै्रक्टरों की बिक्री हुई है. नई कार व मोटरसाइकिले खरीदने का एकमात्र कारण यह भी है कि बीते साढे तीन माह से सार्वजनिक यातायात सेवा पूरी तरह से बंद है. ऐसे में अनेकों ने कार व मोटरसाइकिले खरीदने पर विशेष ध्यान दिया है.

१९ मई से १९ जुलाई से वाहनों की बिक्री
वाहन -संख्या
टै्रक्टर-१४०
मालवाहू वाहन-३८
दुपहिया-२५०१
मोपेड-१७
टैक्सी-१
कार-४३२
तीपहिया माल वाहक-२५
ऑटो-२०
ट्रॉली-४२

८ करोड का मिला राजस्व
बीते दो माह की अवधि में ४३२ कार सहित ढाई हजार मोटरसाइकिलों के आलवा अन्य वाहन कुल ३ हजार २८६ वाहनों की बिक्री हुई है. इन वाहनों की बिक्री से पंजीयन के अलावा टैक्स से लगभग ८ करोड ३१ लाख ५४ हजार ५०६ रुपयों का राजस्व प्राप्त हुआ है.
-प्रशांत देशमुख, सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button