अमरावतीमुख्य समाचार

10 लाख रुपए कीमत का 33.250 किलो गांजा पकडा

3 आरोपी गिरफ्तार, पांच बंगला बडनेरा परिसर में कार्रवाई

* आजाद नगर के शेख इमरान का माल होने की बात सामने आयी
अमरावती/दि.9 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के बडनेरा से अमरावती मार्ग पांच बंगला परिसर में गांजे की तस्करी कर रहे नईम शहा, हबीब शहा व शेख वसीम नामक 3 आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने धरदबोचा. आरोपियोें के पास से करीब 10 लाख रुपए कीमत का 33 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली. वह गांजा आजाद नगर के शेख इमरान उर्फ गोलू अण्णा का है. ऐसा गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कबूल किया है.
नईम शहा वल्द नकीम शहा (49, गवलीपुरा, रतनगंज, नागोबा मंदिर के पास अम.), हबीब शहा वल्द हुसैन शहा (50, यास्मिन नगर, सुन्नी मस्जिद के पास, अम.), शेख वसीम वल्द शेख अय्युब (32, हाजरा नगर, पानी के टंकी के पास, अम.) यह गिरफ्तार किए गए तीनों गांजा तस्करों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान उन्हें पुख्ता गुप्त जानकारी मिली कि, बडनेरा से अमरावती की ओर आने वाले रोड से पांच बंगले के पास कुछ लोग अवैध तरीके से गांजा लाकर बेचने वाले है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने उस परिसर में जाल बिछाया. इस दौरान तीनों आरोपी वहां पहुंचे. इस पर पुलिस ने बडे ही चालाकी से तीनों आरोपियों को धरदबोचा. उनके पास से 9 लाख 97 हजार रुपए कीमत का 33 किलो 250 ग्राम हरा गांजा व 3 हजार रुपए के 3 बैग ऐसे कुल 9 लाख 93 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया. पुलिस ने आरोपियों से जब कडी पूछताछ की, तो उन्होंने वह माल अमरावती के आजाद नगर में रहने वाले शेख इमरान उर्फ गोलु अण्णा शेख कादर का होने की बात बताई. अपराध शाखा पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों को माल के साथ बडनेरा पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20, 22, एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक राजकिरण येवले, हेड कॉस्टेबल अजय मिश्रा, जावेद अहमद, सुधीर गुडधे, कॉस्टेबल गजानन ढेवले, दीपक सुंदरकर, एजाज शहा, चेतन कराडे, योगेश पवार, चालक पुलिस हेड कॉस्टेबल जगन्नाथ लूटे के दल ने की.

Related Articles

Back to top button