अमरावतीमहाराष्ट्र

कत्तलखाना ज रहे 33 गोवंश को दिया जीवनदान

धारणी पुलिस की मध्यप्रदेश की सीमा पर कार्रवाई

अमरावती /दि.12– मध्यप्रदेश से गोवंश भारी मात्रा में महाराष्ट्र की सीमा से चोरी-छिपे शहर की तरफ कटाई के लिए ले जाये जाते रहने की जानकारी मिलने पर धारणी पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा पर जाल बिछाकर 33 गोवंश को पकड लिया. जबकि आरोपी पुलिस को देखते ही मध्यप्रदेश भाग गये.
जानकारी के मुताबिक धारणी के थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में गोवंश तस्करों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई. 10 मार्च को थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सतीश झाल्टे, अनंत हंकारे व उसके अन्य जवानों ने महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर बसे ढोमणाढाना गांव से सटकर स्थित डवाल नदी में जाल बिछाया. कटाई के लिए ले जा रहे 33 गोवंश को तस्करों के चंगुल से छुडाकर जीवनदान दिया. अंधेरा का फायदा उठाते हुए यह मवेशी ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस एक्शन मोड पर आते ही तस्कर जंगल में भाग गये. इस प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर 6 लाख 50 हजार रुपए मूल्य के 33 मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया है. सभी मवेशियों को गोरक्षण भेज दिया है. यह कार्रवाई थानेदार अशोक जाधव के नेतृत्व में फौजदार सतीश झाल्टे, फौजदार अनंत हंकारे, सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल कास्देकर, कर्मचारी मोहित अकाशे, राम सोलंके, जीवन गोलंबे, सुहास डाहाके, कुंदन नंदवंशी, गजु जामनिक, मंगेश मनमोठे, सुजीत वानखडे के दल ने की.

Back to top button