अमरावती/प्रतिनिधि दि.३१ – दर्यापुर थाना क्षेत्र में 33 कर्ज धारकों से वसुली गई 3 लाख रुपए की रकम हड़पी जाने का मामला सामने आया है.
मिली जानकारी के अनुसार दर्यापुर में भारत फायनांशियल इन्क्लुजन कंपनी की शाखा है. इस कंपनी व्दारा गांव के लोगों को कर्ज के तौर पर रुपए दिए थे. कर्ज की रकम अदा करने के लिए नियमित हफ्ते निर्धारित कराकर दिये थे. यह हफ्ते वसुलने के लिए कंपनी शाखा में कार्यरत नितेश साबले को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. नितेश साबले नियमित रुप से 33 कर्ज धारकों से कर्ज का हफ्ता वसुल करता था. लेकिन कर्ज हफ्ते की रकम कंपनी में जमा नहीं कर रहा था. नितेश साबले ने 33 कर्ज धारकों से तकरीबन 3 लाख 74 हजार 786 रुपए वसुल किए थे. यह रकम कंपनी शाखा में जमा करने की बजाय रकम लेकर वह फरार हो गया. कंपनी के शाखा अधिकारी प्रवीण गायकवाड़ की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने धारा 408 के तहत नितेश साबले के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.