अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर के अवैध 33 होर्डिंग निकाले गए

70 होर्डिंग पहले ही निकाले जा चुके है

अमरावती/दि.25– मुंबई के घाटकोपर में हुई दुर्घटना के बाद राज्य शासन ने संपूर्ण राज्य के मनपा, जिप व नगरपालिका को पत्र देकर अवैध होर्डिंग और पोस्टर हटाने के आदेश दिए. इसके मुताबिक मनपा ने होर्डिंग हटाने की कार्रवाई शुरु की है. लेकिन प्रशासन को फिर से आरोपो का सामना करना पड रहा है. पिछले एक सप्ताह से जारी कार्रवाई में केवल 33 होर्डिंग निकालने में प्रशासन को सफलता मिली है. इसके पूर्व 70 होर्डिंग निकाले गए थे.

घाटकोपर में हुई घटना की पुनरावृत्ति न होने के लिए राज्य के सभी जिलो में लगाए गए सभी होर्डिंग निकालने के आदेश मिलने के बाद मनपा आयुक्त देवीदास पवार के निर्देश पर अमरावती शहर में भी पिछले एक सप्ताह से कार्रवाई शुरु है. शहर में 265 होर्डिंग में से 150 होर्डिंग अवैध रहने की जानकारी मनपा प्रशासन ने दी है. अवैध होर्डिंग को स्टेबिलिटी प्रमाणपत्र देना आवश्यक रहने से निर्माण विभाग ने इन प्रस्तावो का निपटारा करने की कार्रवाई शुरु की है. होर्डिंग की संख्या अधिक रहने से प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की गति बढाना आवश्यक रहा तो भी मनुष्यबल के अभाव में प्रशासन के हाथ बंधे हुए है. वहीं दूसरी तरफ होर्डिंग निकालते समय भी संबंधित व्यक्ति की तरफ से प्रशासन पर गलत कार्रवाई किए जाने का आरोप हो रहा है. मनपा प्रशासन द्वारा शुरु की गई इस कार्रवाई पर राजनीति हावी होगी क्या? ऐसा प्रश्न निर्माण हो गया है. पिछले 8 दिनों में बस डिपो रोड, दस्तुरनगर, यशोदानगर, पंचवटी चौक में कार्रवाई की गई. गोपालनगर चौक में कार्रवाई करते समय प्रशासन के साथ टकराव हुआ. उस होर्डिंग के बैनर भले ही हटाए गए फिर भी लोहे का ढांचा वैसा ही है. दस्तुरनगर चौक में लोकनिर्माण विभाग का एक पुराना होर्डिंग है. वह हटानेबाबत विभाग को सूचित किए जाने की जानकारी है.

Related Articles

Back to top button