अमरावतीमहाराष्ट्र

कोरोना के 33 फीसदी नये मरीज महाराष्ट्र सहित 6 राज्यों में

केरल, पंजाब, कनार्टक, गुजरात व मध्यप्रदेश में अधिक सतर्कता के निर्देश

नई दिल्ली/दि.22 – देश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. जिसकी वजह से चहुंओर चिंता का वातावरण है. साथ ही इस समय नये पाये जा रहे मरीजों में से 83.14 फीसदी मरीज महाराष्ट्र सहित केरल, पंजाब, कनार्टक, गुजरात व मध्यप्रदेश इन 6 राज्यों में है. ऐसी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई है. साथ ही इन सभी 6 राज्यों को अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश भी जारी किये गये है.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सर्वाधिक 27 हजार 136, पंजाब में 2 हजार 578, केरल में 2 हजार 78, कर्नाटक में 1 हजार 798, गुजरात में 1 हजार 565 तथा मध्यप्रदेश में 1 हजार 308 नये संक्रमित मरीज पाये गये है. संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार के चलते महाराष्ट्र सहित पंजाब, मध्यप्रदेश व तमिलनाडू राज्योें में सर्वाधिक संक्रमण रहनेवाले जिलों में शालाओं को बंद करने, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने तथा लॉकडाउन लागू करने जैसे निर्णय दुबारा लेने पडे है. नागरिकों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई के साथ पालन नहीं करने की वजह से ही कोविड संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसी जानकारी देते हुए एम्स् के संचालक रणदीप बुलेरिया ने कहा कि, कई लोगबाग यह सोचकर बेफिक्र और लापरवाह हो गये है, मानो कोविड संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो गया है. जबकि हकीकत में इन दिनों खतरा काफी अधिक बढ गया है. ऐसे में लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का और भी अधिक कडाई के साथ पालन करना चाहिए और बिना जरूरत अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इन्हीं तमाम हालात के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई के साथ पालन करने के संदर्भ में निर्देश दिये गये है. साथ ही कोविड टेस्ट का प्रमाण बढाने हेतु कहा गया है. इसके साथ ही कोविड संक्रमण की चेन को तोडने हेतु संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों को खोजने और कौन्टैक्ट ट्रेसिंग करने पर भी ध्यान देने की बात कही गयी है.

4.46 करोड को लगायी वैक्सीन

– देश में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान का रविवार को 64 वां दिन था.
– 25 लाख 40 हजार 449 लोगों को रविवार को एक दिन के दौरान कोविड वैक्सीन लगायी गयी.
– 4 करोड 46 लाख 3 हजार 841 लोगों को समूचे देश में अब तक कोविड वैक्सीन का टीका लगा जा चुका है.

Related Articles

Back to top button