अमरावती/ दि.18 – गरीबो के लिए स्वास्थ्य से जुडी समस्याएं किसी भी अभिषाप से कम नहीं है. वहीं महाराष्ट्र सरकार व्दारा गरीबों के लिए शुरु की गई योजना किसी वरदान से कम नहीं है. इस योजना के तहत अप्रैल 2020 से अभी तक 33158 गरीब मरीजों पर सरकारी खर्च पर उपचार करते हुए जीवनदान दिया गया. इस पर 81 करोड 52 लाख 495 रुपए सरकार ने खर्च किए.
जिले में 21 अस्पतालों में सुविधा
उक्त योजनाओं की सुविधा जिले के 21 अस्पतालों में उपलब्ध है. इसमें आरोग्यम इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सांईसेस, बेस्ट मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल भंसाली मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल, देशमुख नेत्र हॉस्पिटल, डफरीन अस्पताल, पंजाबराव देशमुख हास्पिटल, डॉ. सुशीला नायर हॉस्पिटल, जिला सामान्य अस्पताल हाईटेक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल, मातृछाया हॉस्पिटल, आरएच चांदूर बाजार, आर.एच. नांदगांव खंडेश्वर, रिजनल रेफरल सर्विस हॉस्पिटल, अचलपुर, मोर्शी के अस्पताल, संकल्प चौधरी मेटर्निटी हॉस्पिटल, श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल, उपजिला अस्पताल धारणी, सुजान सर्जिकल कैंसर हॉस्पिटल शामिल है. योजना में कुछ नए अस्पताल शामिल होने वाले है. इनमें महान ट्रस्ट हॉस्पिटल धारणी और एकता हॉस्पिटल दर्यापुर शामिल है.
2013 में शुरु हुई योजना
राज्य सरकार ने गरीब रेखा से नीचे तथा इससे ऊपर वाले नागरिकों के मंंहगे ऑपरेशन मुफ्त में कराने के लिए 21 नवंबर 2013 में राजीव गांधी जीवनदायी स्वास्थ्य योजना शुरु की. बाद में योजना का नाम बदलकर महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना किया गया. इसमें 30 प्रमुख ऑपरेशन के साथ 97 बीमारियों का इलाज शामिल किया गया.योजना के तहत प्रति परिवार 1.50 लाख की बीमा सुरक्षा राशि दिए जाने की जानकारी योजना के जिला समन्वयक डॉ. सचिन सानप ने दी.
ऐसे मरीज हुए लाभान्वित
ऑपरेशन संख्या
बॉयपास सर्जरी 0404
एंजियोप्लास्टी 2964
अतिदक्षता विभाग 0885
त्वचा रोग 0164
ग्रंथी 0145
पेट व हर्निया 940
डेंगू 254
वंधयत्व 0270
न्यूरोलॉजी 0836
बीमारियां 0996