अमरावती

ऐसे नष्ट की गई भानखेडा परिसर की 33 हजार मूर्गियां

नुकसानग्रस्तों को मिलेगा सानुग्रह अनुदान

  • भानखेडा परिसर बर्ड फ्ल्यू संक्रमित क्षेत्र घोषित

अमरावती / प्रतिनिधि दि.1 – भानखेडा परिसर के एक पोल्ट्री फार्म की मूर्गियों में बर्ड फ्ल्यू का प्रादूर्भाव पाये जाने से परिसर की विविध फार्म की तकरीबन 33 हजार 500 मूर्गियां आज शास्त्रोक्त पध्दति से नष्ट की गई. नुकसानग्रस्त पोल्ट्री धारकों को प्रति पक्षी 90 रूपये इस तरह सानुग्रह मदद पोल्ट्री मालिकों को दी जायेगी. इस तरह की जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी है. जिलाधिकारी ने आज वहां प्रत्यक्ष भेट देकर शीघ्र कृति दल को सूचना दी. बर्ड फ्ल्यू का संसर्ग अन्यत्र न फैले इसके लिए कार्रवाई जरूरी थी. उन्होनें पोल्ट्री धारकों को मदद दिलवाने के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिये.
अमरावती तहसील के भानखेडा परिसर के धिमान पोल्ट्री फार्म में मृत पायी गयी मूर्गियों में बर्ड फ्ल्यू का प्रादुर्भाव रहने की रिपोर्ट भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्था ने दी. जिससे उपविभागीय अधिकारी उदयसिंह राजपुत की ओर से जांच कर इस परिसर के 1 किलोमीटर के दायरे में आनेवाले संक्रमित क्षेत्र व आसपास के दस किलोमीटर सर्कल के संदिग्ध क्षेत्र का सर्वे किया गया. उसके बाद संसर्गजन्य बीमारी प्रतिबंधक कानून के तहत भानखेडा परिसर के गोले व मेश्राम के फार्म की कुल 33 हजार 500 मूर्गियां आज गहरा गढ्ढा खोदकर नष्ट की गई. उपविभागीय अधिकारी राजपुत, पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. मोहन गोहत्रे, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ. विजय रहाटे, सहायक आयुक्त डॉ. कावरे, डॉ. अवगड, डॉ. पेठे की देखरेख में यह कार्रवाई की गई. इस काम के लिऐ तकरीबन 150 पशुसंवर्धन अधिकारी व कर्मचारियों का समावेशवाले 32 दल तैनात किये गये थे. अमरावती तहसील के भानखेडा परिसर के धिमान पोल्ट्री फार्म पर मुर्गियों में बर्ड फ्ल्यू का प्रादुर्भाव होने की रिपोर्ट भोपाल के राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्था ने दी थी. उसके बाद कल उपविभागीय अधिकारी राजपुत, पशुसंवर्धन उपायुक्त डॉ. मोहन गोहत्रे, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ.विजय रहाटे, सहायक आयुक्त डॉ.कावरे, डॉ.अवघड, डॉ.पेठे, की देखरेख में मुर्गियों को दयामरण देने की कारवाई पूर्ण की गई. इस काम के लिए तकरीबन 150 पशुसवंर्धन अधिकारी व कर्मचारियों का समावेश वाले 32 दल तैनात किये गए थे. इस कार्रवाई में सतीश गोले के पोल्ट्री फार्म की 29 हजार मुर्गियां तथा मेश्राम के पोल्ट्री फार्म की 4 हजार 500 मुर्गियां मारी गई.

Related Articles

Back to top button