साढे नौ माह में 33 हजार ग्राहकों को नया बिजली कनेक्शन
महावितरण का मांगे उसे तुरंत बिजली कनेक्शन देने पर जोर
अमरावती/दि.17-इस ऑफ लिविंग के अनुसार बिजली ग्राहकों को उत्तम सेवा देने के साथ ही नए ग्राहकों को तत्काल बिजली कनेक्शन देने के लिए महावितरण की यंत्रणा प्रयत्नशील है. इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में यानी अप्रैल से 15 जनवरी इन साढे नौ महीने में परिमंडल में घरेलू, कमर्शियल व औद्योगिक, कृषि ऐसे विविध वर्गवारी के 33 हजार 271 ग्राहकों को नया बिजली कनेक्शन दिया गया है.
सरकार ने नागरिकों में जीवनमान को बदलने के लिए इझ ऑफ लिविंग यह संकल्पना पेश की है. बिजली, जो आज एक बुनियादी जरूरत बन गई है, को उच्च गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति की इस अवधारणा में शामिल किया गया है. अमरावती क्षेत्र में महावितरण के प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्रा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार और बिजली नियामक द्वारा निर्धारित कार्रवाई मानकों के अनुसार, निर्धारित अवधि के भीतर नए बिजली कनेक्शन प्रदान करने, निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति प्रदान करने पर जोर दिया गया है. अमरावती परिमंडल में अप्रैल 2024 से 15 जनवरी 2025 तक साढे नौ महीने की अवधि में विभिन्न श्रेणियों के कुल 3 गुना 271 नए ग्राहकों को बिजली कनेक्शन दिया गया है. इनमें सबसे बड़ी संख्या घरेलू ग्राहकों की है और यह 25 हजार 495 है. इस अवधि में व्यवसायिक श्रेणी के 3 हजार 432 उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन दिया गया है. नए विद्युत कनेक्शनों में 2 कृषि उपभोक्ता तथा औद्योगिक (निम्न दाब) श्रेणी के 591 नये उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं. इसमें 1 हजार 50 उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्हें सार्वजनिक सेवाएं, जलापूर्ति योजना, स्ट्रीट लाइट आदि उपलब्ध करायी जाती है. परिमंडल के अंतर्गत अमरावती जिले में इस अवधि में 18 हजार 666 नए बिजली कनेक्शन शामिल हैं और कुल नए बिजली कनेक्शन की संख्या 14 हजार 605 है. सबसे अधिक अमरावती जिले में 14 हजार 863 परिवारों को लाभ दिया गया. यवतमाल जिले में महावितरण द्वारा 10 हजार 632 घरों को रोशन किया गया है. व्यावसायिक श्रेणी के ग्राहकों में अमरावती में 1 हजार 890 ग्राहक हैं, जबकि यवतमाल जिले में 1 हजार 542 ग्राहक शामिल हैं. कृषि ग्राहकों में अमरावती जिले के 1 हजार 133 ग्राहक और यवतमाल जिले में 1 हजार 570 ग्राहक शामिल हैं. इसके साथ ही औद्योगिक श्रेणी में अमरावती जिले के 317 और यवतमाल जिले के 274 ग्राहक शामिल हैं.