3,314 अंगणवाडी सेविकाओं को मिलेगा स्मार्ट फोन
सरकारी निधि से अंगणवाडी सेविकाओं के काम में दिक्कत होगी दूर
अमरावती/दि.09– अंगणवाडी सेविकाओं को स्मार्ट फोन देने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है. इस निर्णय का जिले के शहरी क्षेत्र मेें 125 व ग्रामीण क्षेत्र में 3189 ऐसे कुल 3 हजार 314 अंगणवाडी सेविकाओं को लाभ होगा और उन्हें ऑनलाइन काम में आने वाली दिक्कतें दूर होगी.
बता दें कि, महिला व बाल विकास विभाग के मार्फत अंगणवाडियों का कामकाज चलता है. कुछ दिन पहले अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं ने अपनी विविध मांगों के लिए बेमुदत हडताल शुरु की थी. जिसके चलते सरकार ने उनकी विभिन्न मांगों को मान्य कर लिया था. साथ ही अब उन्हें स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया गया है. जिसका जिले की 3 हजार 314 अंगणवाडी सेविकाओं को लाभ होगा और स्मार्ट फोन उपलब्ध हो जाने के चलते अंगणवाडी सेविकाओं को ऑनलाइन किये जाने वाले कामों के संदर्भ में होने वाली असुविधाएं दूर होगी. साथ ही साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता होगी.
* अंगणवाडी सेविकाओं को करने होते है कई काम
गर्भवती व नवप्रसूता महिलाओं को पोषण आहार उपलब्ध कराने, पूर्व शालेय शिक्षा देने, टीकाकरण करने, स्वास्थ्य जांच करने, स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं पर अमल करने आदि कामों का जिम्मा अंगणवाडी सेविकाओं पर रहता है. साथ ही उन्हें इन सभी कामों का ब्यौरा भी नियमित रुप से अपलोड करना होता है.
* रियल टाईम मॉनिटरिंग के लिए मिलेगा स्मार्ट फोन
एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के तहत किये जाने वाले सभी कामों की जानकारी को स्मार्ट फोन के जरिए दर्ज किया जाएगा.
– स्मार्ट फोन की वजह से रियल टाईम मॉनिटरिंग करना संभव हो सकेगा. जिसके चलते अंगणवाडी सेविकाओं को स्मार्ट फोन की वजह से काफी सहायता होगी.
* 3314 अंगणवाडी सेविकाओं को होगा लाभ
सरकार ने अंगणवाडी सेविकाओं को स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया है. जिसका जिले की 3 हजार 314 अंगणवाडी सेविकाओं को लाभ मिलेगा.
* पुराना मोबाइल किसी काम का नहीं
इससे पहले भी सरकार द्वारा अंगणवाडी सेविकाओं को मोबाइल दिया गया था. परंतु उसमें विविध तकनीकी दिक्कते रहने के चलते वह मोबाइल किसी काम का नहीं था.
* उपलब्धता के अनुसार अंगणवाडी सेविकाओं को स्मार्ट फोन वितरीत करने का निर्णय लिया गया है. सरकार की ओर से स्मार्ट फोन उपलब्ध होते ही अंगणवाडी सेविकाओं को स्मार्ट फोन वितरीत किये जाएंगे.
– डॉ. कैलास घोडके,
डेप्यूटी सीईओ (महिला व बालकल्याण),
अमरावती जिप.