महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति के 33166 आवेदन प्रलंबित
ओबीसी, एसबीसी, वीजेएनटी व एससी विद्यार्थी हैं वंचित
अमरावती/दि.25 – पदवी एवं पदव्युत्तर शिक्षा हासिल करनेवाले अन्य पिछडावर्गीय (ओबीसी), विमुक्त जाति व भटक्या जमाति (वीजेएनटी), विशेष पिछडा वर्ग (एसबीसी) तथा अनुसूचित जाति (एससी) प्रवर्ग के विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति दी जाती है. इस वर्ष अमरावती जिले के विविध पाठ्यक्रमों के 118 महाविद्यालयों में 33 हजार 166 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अटके पडे है. मार्च एंडिंग में अब केवल पांच दिन ही शेष बचे है. किंतु बावजूद इसके 7.17 प्रतिशत विद्यार्थियोें के आवेदन उनके महाविद्यालयों से सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग के पास नहीं पहुंचे है.
जानकारी के मुताबिक गत वर्ष जिले के 87 हजार 260 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था. किंतु इस बार अब तक केवल 63 हजार 815 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया है. गत वर्ष की तुलना में यह प्रमाण 73.13 प्रतिशत है. विद्यार्थियों के आवेदन की पडताल कर महाविद्यालयों द्वारा समाजकल्याण कार्यालय के पास ऑनलाईन आवेदन भेजने का प्रमाण काफी कम दिखाई दे रहा है. जिसे लेकर समाजकल्याण विभाग के अमरावती प्रादेशिक उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई है. इस छात्रवृत्ति के वितरण हेतु सरकार द्वारा 31 मार्च की डेडलाईन दी गई है.
कॉलेजों को शुक्रवार की डेडलाईन
जिले के 19 हजार 957 विद्यार्थियोें के आवेदन समाजकल्याण कार्यालय द्वारा मंजूर किये गये है. वहीं अब तक 33 हजार 166 विद्यार्थियोें के आवेदन प्राप्त नहीं हुए है. ऐसे में इन विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन 26 मार्च तक ऑनलाईन पध्दति से समाजकल्याण विभाग के पास भेजने का आवाहन सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त विजय सावले ने किया है.
- जिले में महाविद्यालय – 188
- कॉलेजों में प्रलंबित आवेदन – 33,166
प्रवर्ग निहाय प्रलंबित आवेदनों की संख्या
एससी – 9,595
ओबीसी – 14,220
वीजेएनटी – 11,902
एसबीसी – 7,449