* हुज्जाज कमेटी का एक दिवसीय शिविर सफल
अमरावती/दि.15– हज यात्रा-2025 में जाने के लिए हज यात्रियों के लिए आज स्थानीय वलगांव रोड स्थित रॉयल पैलेस में विभिन्न तरह की जांच के साथ ही हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन खादिमूल-हुज्जाज-कमेटी की ओर से हाजी मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में किया गया. इस शिविर में हज पर जाने वाले 335 संभावित हज यात्रियों ने अपना स्वास्थ जांच करवाकर हेल्थ सर्टिफिकेट प्राप्त किया.
बता दें कि इस वर्ष पवित्र हज यात्रा में जिले से 473 महिला-पुरुष हज यात्री रवाना होंगे. जिसके चलते आज मंगलवार को खादिमूल-हुज्जाज-कमेटी की ओर से स्थानीय रॉयल पैलेस में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक हज-2025 पर जाने वाले संभावित हज यात्रियों का हेल्थ चेकअप व हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर के मार्फत हज यात्रियों का शुगर, सीबीसी, ब्लड प्रेशर व शरीर की विभिन्न बीमारियों की जांच इर्विन से आए तज्ञ डॉक्टरों ने की. शिविर में डॉ. मो. काशिफ (वि.वै.अ.), डॉ. मोहन कंटाले( एम.ओ.), डॉ. रक्षंदा अंजुम, डॉ. मो. अजीम, डॉ. सिदरा सदफ, डॉ. मसर्रत फातेमा ने सेवाएं दी. हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का टिकाकरण कार्यक्रम भी जल्द आयोजित किए जाने की जानकारी इस समय खादिमूल-हुज्जाज-कमेटी अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम ने दी. शिविर को सफल बनाने के लिए डॉ. फईम किदवई. जफर इकबाल, जफर इंजिनियर, अनिस बाबू, आसीफ बाबू, हाजी शकील अहेमद, हाजी कमर, हाजी हबीब खां आदि ने अथक प्रयास किए.