अमरावती

ग्रामपंचायत उपचुनाव में 34 उम्मीदवार र्निविरोध

चुनाव विभाग ने की नामों की घोषणा

अमरावती/दि.24 – जिले की 103 ग्रामपंचायतों में 143 जगहों के लिए चुनाव विभाग व्दारा कार्यक्रम घोषित किया गया था. किंतु 34 जगहों के लिए केवल एक ही नामांकन प्राप्त होने की वजह से यहां चुनाव र्निविरोध हुआ. 21 दिसंबर को प्रत्यक्ष मतदान के पश्चात की गई मतों की गिनती के बाद इन सभी र्निविरोध हुए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा चुनाव विभाग व्दारा की गई.
र्निविरोध हुए उम्मीदवारों में अमरावती तहसील स्थित सुकली ग्राप प्रभाग 1 से रेखा सुनील मेश्राम, तिवसा तहसील की शेंदुला बु. ग्राप के प्रभाग 1 से प्रिति उईके, नांदगांव खंडेश्वर तहसील स्थित माहुली चोर ग्राप प्रभाग क्रं. 2 से निखिर चोरे, कंजझरा प्रभाग 1 से लता इंगोले, खिरसाना ग्राप प्रभाग 3 से प्रमोद अढाऊ मांझरी मसला ग्राप प्रभाग क्रं. 3 से आशा ढोक, रोहाणा ग्राप प्रभाग 1 से गणेश चवरे.
अचलपुर तहसील स्थित मसोना ग्राप प्रभाग 1 से सतीश कासदा, प्रभाग क्रं. 2 से सुनीता दारसिंबे, तुलर्जापुर जहांगीर ग्राप प्रभाग 1 से संदीप बरडे,वझ्झर ग्राप प्रभाग 1 से दिपाली तोटे, प्रभाग क्रं. 3 से हेमलता दारशिंबे, दर्यापुर तहसील तहसील स्थित टाकली पूर्णा ग्राप प्रभाग क्रं. 1 से मो. युनूस, पिंपलखुटा ग्राप के प्रभाग 3 से दुर्गा चव्हाण, चिखलदरा तहसील स्थित हतरु ग्राप प्रभाग 2 से भैय्यालाल मुंंशी मावस्कर, कागदरी प्रभाग 3 से सुकराय मावस्कर, बोराला प्रभाग क्रं. 2 से जाजू जामकर, खीरर्णा पाणी ग्राप प्रभाग क्रं. 2 से ममता सुरत्ने.
भातकुली तहसील स्थित बैलमारखेडा ग्राप प्रभाग 1 से किशोर राउत, कानफोडी प्रभाग 1 से अमरदीप हुमने, उत्तमसराय प्रभाग क्रं. 2 से दिलीप वर्‍हेकर, वरुड तहसील स्थित घोराड ग्राप प्रभाग 2 से शैलेश वडसकर, पिंपलखुटा प्रभाग क्रं. 2 से चैताली पडोले, सावंगी प्रभाग क्रं. 4 से शीतल मरकाम, मोर्शी तहसील स्थित शिरुल ग्राप प्रभाग क्रं. 3 से प्रतिभा तायडे.
धारणी तसहील स्थित राणीगांव ग्राप प्रभाग 3 से गणेश भिलावेकर, अश्विन तिडके रेहट्या, ग्राप प्रभाग 3 से बुलई कास्देकार, हिरा बंबई ग्राप प्रभाग 3 से फूलवंती धांडे, सलाई प्रभाग 4 से सुशीला जांभेकर, मांगीया ग्राप प्रभाग 1 से सुनंदा कास्देकर, चटवाबोड ग्राप प्रभाग 2 से शारदा जावरकर, राणीतंबोली ग्राप प्रभाग 1 से भारती भिलावेकर धामणगांव रेल्वे तहसील आजनगांव ग्राप प्रभाग 3 से प्रमोद डुबे का समावेश है.

Related Articles

Back to top button