-
राकांपा उपाध्यक्ष वालके की मांग
मोर्शी प्रतिनिधि/ ५ – विधायक देवेन्द्र भुयार ने मोर्शी तहसील के किसानों को ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश के कारण हुए नुकसान की 34 करोड़ 35 लाख 24 हजार 200 रुपए की मदद उपलब्ध करवा किसानों को आधार दिया. इसमें मोर्शी तहसील के 37960 किसानों के 40540 हेक्टर क्षेत्र का नुकसान होने के कारण मोर्शी तहसील के किसानों को 34 करोड़ 35 लाख 24 हजार 200 रुपए की मदद उपलब्ध हुई. मात्र, मोर्शी तहसील के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण अब तक मोर्शी तहसील के सैकड़ों किसान इस नुकसान भरपाई सहायता से वंचित है. नुकसानग्रस्त किसानों ने संबंधित अधिकारियों को बार-बार निवेदन देने पर भी अधिकारी इस ओर दुर्लक्ष कर रहे हैं.
वहीं मोर्शी तहसील में 4 सितंबर 2019 को अतिवृष्टि के कारण हुए घरों के पुर्ननिर्माण व दुरुस्ती के लिये 46 लाख 49 हजार 660 रुपए निधि प्राप्त हुआ था. लेकिन प्राप्त हुई निधि 31 मार्च 2020 को अधिकारियों की लापरवाही के कारण शासन के पास वापस गया. पहले ही किसानों पर संकट के बादल छाये है, उस पर अधिकारियों के जुल्मी संकट के कारण हैरान है. कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए गांव-देहातों से किसान तहसील कार्यालय के चक्कर काटते है, लेकिन तहसीलदार उन्हें निराशाजनक उत्तर देते है. इस कारण भी किसानों में तहसीलदार के प्रति भारी रोष निर्माण हुआ है. तहसील के हजारों किसान आंदोलन की तैयारी में है.
महाविकास आघाड़ी की सरकार किसानों की होकर किसान हित का निर्णय ले कर किसानों को दिलासा देने के साथ ही विधायक देवेन्द्र भुयार ने मोर्शी तह सील के किसानों को सितंबर, दिसंबर 2019 व जनवरी 2020 में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान के 34 करोड़ 35 लाख 24 हजार 200 रुपए की मदद 9 माह में दिलवाई. वहीं 4 सितंबर 2019 को हुई अतिवृष्टि से बर्बाद हुए घरों को फिर से बनाने व दुरुस्ती के लिये आये 46 लाख 49 हजार 660 रुपए सहायता निधी अधिकारियों की लापरवाही के कारण 31 मार्च 2020 को वापस चला गया. जिससे मोर्शी तहसील के निष्क्रिय अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मोर्शी तहसील के सैकड़ों किसान मदद से वंचित है. ऐसे निष्क्रिय अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही कर इन मदद से वंचित लाभार्थियों को निधि उपलब्ध करवाने की मांग महसूल मंत्री बालासाहब थोरात से की गई है.
– रुपेश वालके, उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष मोर्शी तहसील